School Holiday : छात्रों के लिए खुशखबरी, छुट्टियों का हुआ ऐलान, अब इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, देखें अवकाश की पूरी लिस्ट…

Share on:

School Holiday News: यहां स्कूल में पढ़ने वाले विधार्थियों के लिए एक बड़ी ही खुशखबरी सामने आई है। सरकार ने छात्रों के लिए अवकाश की घोषणा कर दी है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने समर वेकेशन , विंटर और वर्षा के हॉलिडे का ऐलान कर दिया है। इसके अंतर्गत 22 जून से 29 जुलाई तक 38 दिनों तक विद्यालय बंद रहेंगे। वहीं इसी के साथ स्टूडेंट्स को दिवाली (Diwali) के फेस्टिवल पर भी चार दिन का अवकाश मिलेगा, लोहड़ी के फेस्टिवल के दो से तीन दिन पूर्व ही छह दिन का अवकाश रहेगा। ऐसे में समर वेकेशन के समय विद्यालयों में टोटल 52 दिनों का अवकाश रहेगा।

जानिए HP में कब कब होंगी छुट्टियां

  • आपको बता दें कि 22 जून से 29 जुलाई तक 38 दिनों तक विद्यालयों में अवकाश रहेगा। स्टूडेंट्स को दिवाली (Diwali) के वक्त भी चार दिन का शेष वेकेशन मिलेगा, लोहड़ी के पर्व के दो से तीन दिन पहले छह दिन का अवकाश रहेगा। ऐसे में समर वेकेशन अब विद्यालयों में टोटल 52 दिनों का होगा।
  • कुल्लू में बारिश का हॉलिडे 23 जुलाई से 14 अगस्त तक रहेंगी। अंतरराष्ट्रीय दशहरा फेस्टिवल के बीच कुल्लू में 10 दिन का वेकेशन रहेगा और दिवाली से पहले कुल्लू में दो अवकाश रहेंगे।
  • विंटर के इस सीजन में कुल्लू में 26 दिसंबर से 11 जनवरी तक का 17 दिन का हॉलिडे रहेगा।
  • जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में समर की छुट्टियां 17 जुलाई से 27 अगस्त तक होंगी, दशहरे के लिए कुल 10 दिनों की छुट्टियां होंगी।
  • किन्नौर, पांगी और भरमौर के जनजातीय क्षेत्रों में विंटर की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक होंगी, यह हॉलिडे 46 दिन के लिए रखा गया हैं।
  • विंटर वेकेशन और विद्यालयों में बारिश की छुट्टियां 22 जुलाई से 27 जुलाई तक होंगी। दिवाली के फेस्टिवल के अवसर पर स्कूल के स्टूडेंट्स को कुल मिलकर 4 दिन की छुट्टी मिलेगी।
  • वहीं इसी के साथ सर्दी के सीजन में विद्यालयों में 1 जनवरी से 11 फरवरी 2024 तक क्लोज रहेंगे।

Also Read – Aishwarya Rai स्टारर PS2 ने Salman Khan की फिल्म KKBKKJ को दी कड़ी मात, पहले ही दिन में की इतनी कमाई, देखें लेटेस्ट कलेक्शन

MP-CG में एक मई से अवकाश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में 1 मई से 15 जून तक स्कूलों में समर हॉलिडे रहेगा और टीचर्स के लिए वेकेशन 1 मई से 9 जून तक डिक्लेयर किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ में एक मई 2023 से 15 जून 2023 तक कुल 46 दिनों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीखों का ऐलान किया गया है।

अन्य राज्यों में भी हॉलिडे डिक्लेयर्ड

यहां आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 21 मई से 20 जून तक 40 दिवसीय विद्यालयों में समर हॉलिडे का ऐलान किया गया हैं। उड़ीसा में 5 मई से 18 जून तक स्कूल में समर हॉलिडे डिक्लेयर्ड किए गए हैं। वहीं झारखंड में 21 मई से 10 जून तक के लिए समर हॉलिडे की घोषणा की गई है, नया शैक्षणिक सेशन 2023-24, 12 जून से प्रारंभ किया जाएगा। पश्चिम बंगाल में 2 मई और ओडिशा के विद्यालयों में ग्रीष्म की छुट्टियां 5 मई से 18 जून तक घोषित डिक्लेयर्ड हुई हैं।

मई में छुट्टियों की सूची

5 मई 2023 को बुद्ध पूर्णिमा होने के चलते विद्यालय बंद रहेंगे।

7 मई 2023 को रविवार होने के चलते पूरे देश में विद्यालय रहेंगे बंद।

14 मई 2023 को रविवार के कारण विद्यालय बंद रहेंगे।

21 मई 2023 को रविवार होने के चलते विद्यालयों में अवकाश रहेगा।

28 मई 2023 को रविवार होने के चलते हॉलिडे रहेगा।