यातायात पार्क में स्कूली बच्चों की लगी यातायात नियमों की पाठशाला, विद्यार्थियों ने सीखे सड़क सुरक्षा के संकेत

Share on:

शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, इंदौर महेश चंद जैन के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस, इंदौर द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमो के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसके लिए यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा इंडोर एवं आउटडोर जागरूकता कैम्पेन भी चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 04.11.2022 को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन अनिल कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम द्वारा ईवा वर्ल्ड स्कूल के पहली से आठवीं तक के छात्र छात्राओं को यातायात जागरूकता अभियान के तहत यातायात पार्क रेसीडेंसी एरिया का भ्रमण करवाया गया। यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा नन्हे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े छोटे-छोटे नियमों को बड़े ही रोचक तरीके से बच्चों के सामने प्रदर्शित किया गया।

Also Read – आम जनता और स्कूल के बच्चों के बीच पहुंच कर इंदौर पुलिस ने दिए सायबर अपराधों से बचाव के टिप्स

पेन के ढक्कन, मोबाइल के कवर, ठंड से बचने के लिए स्वेटर का उपयोग, नारियल जैसे अन्य उदाहरण से दो पहिया वाहन चालक के लिए हेलमेट किस तरह सुरक्षा कवच बनता है कि जानकारी दी गयी, स्कूल जाते व आते, स्कूल बस में सफर के समय रखी जाने वाली सावधानियां, सड़क संकेत, रोड मार्किंग आदि की जानकारिया दी गयी। नन्हे छात्र छात्राओं ने अपने परिवार में हुए सड़क दुर्घटना का भी जिक्र किया और यातायात के नियमों को जानने के लिए प्रश्न उत्तर भी किये।

यातायात पुलिस ने भी छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं को दूर करते हुए महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी। छात्र- छात्राओं ने अपने पेरेंट्स को यातायात नियमो का पालन करवाने की भी बात कही। इस दौरान स्कूल की तरफ से शिक्षक भूपेंद्र ग्वाल, सुमन माखीजा, यासमीन खान, श्रद्धा महाजन, पूजा दुबे, सुमन जोशी, करुणा कलवड़िया व आकांक्षा चौहान भी मौजूद रही। स्कूल स्टाफ ने यातायात जागरूकता के लिए आरक्षक सुमन्त सिंह को सम्मानित भी किया।

Also Read – Indore : फ़िल्म निर्देशक Madhur Bhandarkar ने पितृ पर्वत पर हनुमान जी के किये दर्शन, साथ मौजूद रहे ‘कैलाशजी’

कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन कर, सावधानी से वाहन चलायें, स्वयं सुरक्षित रहे व दुसरो को सुरक्षित रखें।