उज्जैन : बाबा महाकाल के वैसे तो अनन्य भक्त हैं मगर उनमें से कुछ विरले ऐसे है, जो वर्ष भर बाबा की भक्ति में लीन रहते हैं . उज्जैन के अरविंद नगर कालोनी में रहने वाली प्रेमलता ज्वेल भी ऐसी ही बुजुर्ग महिला है, जो पिछले 30 सालों से नियमित बाबा की भस्म आरती में शामिल हो रही है. वे भस्म आरती भक्त मंडल हरिओम जल समिति की सदस्या होने के नाते सर्दी, गर्मी ,बरसात या कोई भी मौसम अथवा परेशानी हो नियमित रात ढाई बजे उठ कर बाबा के दरबार में पहुंच जाती है.
76 साल की उम्र में भी भस्म आरती में शामिल होने का उनका सिलसिला अभी भी कायम है , सिर्फ बीमारी या कोई अन्य विशेष परिस्थितियों में ही उनकी अनुपस्थिति रहती है . बाबा की भस्म आरती में शामिल होना ज्वेल ने अपनी दिनचर्या का अनिवार्य अंग बना लिया है. कुछ समय पूर्व उन्होंने अपने पति स्वर्गीय रामरतन जी ज्वेल की स्मृति में बाबा महाकाल के चरणों में एक लाख रू की भेंट चढ़ाने का संकल्प लिया था.
इस संकल्प की प्रतिपूर्ति के लिए उन्होंने अपने स्व. पति की हर माह मिलने वाली पेंशन राशि से एक हिस्सा बचाना शुरू कर दिया और जब एक लाख 101 रुपए एकत्रित हो गए तो आज 20 मई 2024 को बाबा के चरणों में उसे अर्पित कर दिया. इस अवसर पर प्रेमलता ज्वेल के साथ महाकाल मंदिर समिति सदस्य राजेंद्र गुरुजी, राम पुजारी, प्रदीप गुरु जी के अलावा उनकी पुत्रवधु मीना ज्वेल, पौत्र गौरव ज्वेल , पौत्र बहु अंशिता शर्मा और परिवार के सदस्य वाय एस राठौर , संगीता राठौर और लक्ष्मी तंवर सहित भस्म आरती भक्त मंडल केसदस्य गण शिवनारायण शर्मा, विजय जोशी, शैलेन्द्र शर्मा, दिव्या भदौरिया, उषा श्रीवास्तव मौजूद रहीं. महांकाल मंदिर के सहायक प्रशासक जूनवाल ने भेंट राशि देने वाली प्रेमलता ज्वेल का सम्मान किया और बाबा के चरणों में दी भेंट राशि को स्वीकार किया.