Sarkari Naukri: इस राज्य में निकली राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग में 10000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, जानिए आवेदन से जुड़ी जानकारी

Share on:

बिहार सरकार ने राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग में भर्तियां निकालीं हैं। ये भर्तियां 10000 से ज्यादा पदों के लिए की जा रही है। इन पदों पर आवेदन 21 अक्टूबर से आरम्भ हो चुके है। इसके साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवंबर निर्धारित की गई है। आवेदन की अंतिम तारीख से पहले उम्‍मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट online.bih.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।

Also Read-Gujarat Assembly Election 2022 Dates : गुजरात में दो चरणों में होगी वोटिंग, पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को तो दूसरा 5 दिसंबर को होगा

कुल निर्धारित पद

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 10,101 पद

अमीन के पद – 8,244,

कानूनगो के पद – 758

लिपिक के पद -744

सहायक बन्दोबस्त के पद – 358 पद

Also Read-तिहाड़ जेल बना मंत्री सत्येंद्र जैन के लिए ‘मसाज पार्लर’, जेल अधिकारियों की मिलीभगत से मिल रहा Special Treatment

आवश्यक योग्यता

विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गईं हैं। योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी के लिए विभाग की नोटिफिकेशन में को देखें।
अमीन के पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। कानूनगो के पदों के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ दो वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। लिपिक के पदों के लिएकिसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट पास होने चाहिए। जबकि सहायक बन्दोबस्त के पदों पर भर्ती के लिए सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के साथ दो वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।

निर्धारित वेतनमान

सहायक बन्दोबस्त -59000 रुपये मासिक वेतन

लिपिक – 25000 रुपये मासिक वेतन

कानूनगो – 36000 रुपये मासिक वेतन

अमीन – 31,000 रुपये मासिक वेतन

निर्धारित आयु सीमा

सहायक बन्दोबस्त और लिपिक – 21 से 37 वर्ष के बीच
अमीन और कानूनगो -18 से 37 वर्ष के बीच

(आरक्षित कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को आयुसीमा में निर्धारित नियमों के अनुसार छूट भी मिलेगी।)