Sarkari Naukri: रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, 35,000 तक होगा वेतन, ये लोग कर सकते है आवेदन

Share on:

कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) ने तकनीकी सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। बताया जा रहा है कि पदों पर भर्ती अनुबंध के आधार पर की जाएगी। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए आयोजित इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं। साथ ही KRCL की आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आपको बता दे, इस भर्ती के माध्यम से तकनीकी सहायक के कुल 14 रिक्त पद भरे जाएंगें। ऐसे में सीनियर तकनीकी सहायक (सिविल) के 7 और जूनियर तकनीकी सहायक (सिविल) के 7 पद शामिल हैं। वहीं आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, सीनियर तकनीकी सहायक पद पर चयनित उम्मीदवार को 35,000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा जूनियर तकनीकी सहायक पद पर चयनित उम्मीदवार को 30,000 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

योग्यता –

AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के डिग्रीधारक उम्मीदवार ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही पदों के लिए कार्य अनुभव भी अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, KRCL में सीनियर तकनीकी सहायक पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू, 20 से 22 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। साथ ही जूनियर तकनीकी सहायक पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू 23 से 25 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।

यहां होगा इंटरव्यू –

उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए, USBRL प्रोजेक्ट हेड ऑफिस, कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड, मार्बल मार्केट, त्रिकुटा नगर, जम्मू और कश्मीर, के पते पर उपस्थित होना होगा। ऐसे में इंटरव्यू में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र के साथ विभिन्न आवश्यक दस्तावेज भी लेकर जाना होगा।