सांवेर उपचुनाव : स्वादिष्ट भोजन, आरओ वॉटर और सोने के लिए मिले रजाई गद्दे से गदगद हुए मतदान कर्मी

Share on:

इंदौर : सांवेर विधानसभा उपचुनाव के दौरान आज पोलिंग बूथ पर पहुंचे मतदान कर्मी काफी खुश नजर आए। उनकी खुशी का कारण था कि इस बार निर्वाचन विभाग द्वारा उन्हें समय पर स्वादिष्ट भोजन के पैकेट, सोने के लिए रजाई गद्दे, पीने के लिए आरओ का ठंडा पानी और मच्छर भगाने के लिए मॉस्किटो कॉइल दी गई है। मतदान कर्मियों ने बताया कि यह पहला मौका है जब यह सभी सुविधाएं निर्वाचन विभाग द्वारा दी जा रही हैं पहले वे अपने तौर पर यह सभी सुविधाएं जुटाते थे या घर से बुलवाते थे। जिसमें उन्हें काफी परेशानी होती थी। कई मतदान कर्मियों ने यह भी बताया कि इस बार मतदान केंद्रों में साफ सफाई विद्युत व्यवस्था पंखे ट्यूबलाइट आदि की व्यवस्था भी काफी अच्छी हैं। मतदान कर्मियों ने कहा कि यह सब व्यवस्थाएं देखकर उन्हें काफी खुशी हुई और वे पहले जिन कारणों से मतदान की ड्यूटी करने से घबराते थे अब उन्हें मतदान ड्यूटी करने में कोई परेशानी नहीं है। मतदान केंद्रों पर कोरोना के बचाव कार्य मे लगी आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम ने भी कहा कि उन्हें मतदान ड्यूटी करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं है।