इंदौर पहुंची संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास समरसता यात्रा, ढोल-ताशे से किया स्वागत

Share on:

इंदौर। संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास समरसता यात्रा आज शाम इंदौर पहुंची। जिले में इस यात्रा ने आज शाम खण्डवा रोड स्थित ग्वालूफाटा से प्रवेश किया। यात्रा का ढोल-ताशे, कलश यात्रा और पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। यह यात्रा ग्वालूफाटा से प्रारंभ होकर चोरल, बाईग्राम, सिमरोल, मेमदी, आबाचंदन, हरसोला फाटा, गुजरखेड़ा होती हुई डॉ.अम्बेडकर नगर महू पहुंची। यात्रा के संभाग प्रभारी सूरज कैरो ने बताया कि यात्रा के लिये व्यापक तैयारियां की गई हैं।

संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास समसरता यात्रा का ग्वालूफाटा में भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान चोरल में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रारम्भ में संत रविदास जी की पादुका का पूजन किया गया। यात्रा में सामाजिक समरसता का अद्भुत माहौल देखा गया। इस यात्रा में समाज के सभी वर्ग, सभी जाति के लोग शामिल हुए। सभी ने संत रविदास जी का एक स्वर में जयकारा लगाया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष महू सरदार मालवीय ने भगवान परशुराम जी की जन्मस्थली जानापाव से लाया गया साढ़े सात नदियों का जल एवं माटी सागर में निर्मित होने वाले संत रविदास जी के मंदिर के लिए भेंट किया।

जन संवाद में सूरज कैरो ने संत रविदास जी के विचारों के बारे में जानकारी दी। यात्रा में विशिष्ट संत, जनप्रतिनिधिगण, पंचायतों के प्रतिनिधि एवं दल के सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल थे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में संत शिरोमणि गुरूदेव रविदासजी की समरसता यात्रा पांच स्थानों यथा नीमच, मांडव जिला धार, श्योपुर,बालाघाट एवं सिंगरौली से प्रारम्भ हुई है। मांडव से प्रारंभ हुई यात्रा इंदौर जिले में पंधाना, छेगांव माखन, बड़वाह, मोरटक्का, बलवाड़ा होते हुये आज खण्डवा रोड स्थित ग्वालूफाटा से इंदौर पहुंची। यह यात्रा 6 अगस्त तक इंदौर में रहेगी। इस दौरान जगह-जगह कार्यक्रम होंगे और यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा।

4 से 6 अगस्त तक होंगे जनसंवाद के अनेक जगह कार्यक्रम

संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा के दौरान इंदौर जिले में कुल 10 स्थानों पर जनसंवाद के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार आज शाम मंदिर परिसर चोरल में पहला जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके पश्चात 4 अगस्त को सुबह 11 बजे तेजाजी चौक राऊ चौराहे, दोपहर 3 बजे रविदासपुरा महूनाका तथा शाम को 6 बजे राठौर धर्मशाला हातोद में जनसंवाद कार्यक्रम होंगे। इसी तरह 5 अगस्त को सुबह साढ़े 11 बजे पंचशील नगर, दोपहर दो बजे मालवा मील चौराहा तथा शाम 5 बजे श्रीराम मंदिर नई बागड़ रानीपुरा में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी प्रकार 6 अगस्त को सुबह 10 बजे रुस्तम का बगीचा और दोपहर दो बजे राजपूत धर्मशाला खुड़ैल बुजुर्ग में जनसंवाद कार्यक्रम होगा।

यात्रा का रात्रि विश्राम

यह यात्रा आज महेश्वरी विद्यालय महू में रुकी। इसी तरह यात्रा का रात्रि विश्राम 4 अगस्त को राठौर धर्मशाला हातोद और 5 अगस्त को खातीपुरा श्रीराम मंदिर नई बागड रानीपुरा में होगा।