मुंबई : शिवसेना के कद्दावर नेता संजय राउत ने एक बार फिर बॉलीवुड की दमदार अदाकारा कंगना रनौत पर हमला किया है. साथ ही राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में उन लोगों पर भी निशाना साधा है, जो लोग कंगना रनौत के समर्थन में हैं.
कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए संजय ने कहा कि, यह दुर्भाग्य की बात है कि महाराष्ट्र की मुख्य विपक्षी पार्टी वैसे लोगों के पीछे खड़ी है जो मुंबई को पाकिस्तान और नगर निगम को बाबर आर्मी कहते हैं. कंगना का समर्थन कर बिहार का चुनाव जीतना है. कंगना विवाद को संजय ने बिहार चुनाव से जोड़ते हुए देखा और कहा कि अगड़ी जाति के राजपूत और क्षत्रीय वोट को प्राप्त करने की भी साजोश है. जबकि इस दौरान महाराष्ट्र का भी अपमान किया जाएगा. यह नीति उन लोगों की है जो स्वयं को राष्ट्रवादी कहते हैं.
दूसरी ओर संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शरद पवार को महाराष्ट्र का ब्रांड करार दिया. राउत ने माना कि इसी ब्रांड को नष्ट करने और मुंबई को हथियाने की साजिश चल रही है. संजय राउत ने उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे को भी इस ब्रांड का हिस्सा बताया.