मुंबई : महाराष्ट्रा में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के घर और दफ्तर में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मंगलवार को की गई छापेमारी के बाद से सियासत गरमा गई है. इस मामले में शिवसेना के राजयसभा सांसद संजय राउत ने अब बड़ा बयान दिया है. राउत ने कहा है कि, ”अगर मुझे नोटिस भेजने की बात कोई कर रहा है तो आने दो, मैं भी उसका इंतजार कर रहा हूं. पुरानी-पुरानी बातें खंगालने की मुहिम चल रही है, मोहनजोदड़ो-हड़प्पा तक जा रहे हैं वो लोग.”
राउत ने इस मामले में भड़कते हुए ED से कहा कि, ‘पॉलिटिकल वेंडेटा’ होने के बाद मैं देश के ऐसे 120 प्रमुख नेता जो सत्ताधारी पार्टी के हैं उनकी लिस्ट तैयार करूंगा और उसे मंत्रालय भेजूंगा. फिर में देखता हूं कि इनमें से ED किसे बुलाती है.
राउत ने अपनी पार्टी के विधायक के खिलाफ हुई ED की कार्रवाई को लेकर कहा है कि सरनाईक यह नहीं जानते हैं कि ED द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों और किसलिए की गई है. सरनाईक के समर्थन में बोलते हुए सांसद संजय राउत ने कहा कि पूरी शिवसेना उनके साथ है. साथ ही उन्होंने ED की कार्रवाई को राजनीती से जोड़ा है. बता दें कि हाल ही में सरनाईक ने संजय राउत से मुलाकात भी की थी.