संजय दत्त की बीमारी के चलते टली फिल्म सड़क 2, ओटीटी पर होनी थी रिलीज

Share on:

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों काफी बीमार चल रहे हैं उन्हें दो-तीन दिन पहले ही सांस की दिक्कत के चलते लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं उनका कोरोना टेस्ट भी नेगेटिव पाया गया था। लेकिन अब ऐसी खबर सूत्रों के मुताबिक आ रही है कि उनकी तबीयत में कुछ परेशानी है जिसके चलते उन्होंने कुछ समय के लिए काम से छुट्टी ले ली है। बताया जा रहा है कि उन्हें लंग्स का 3 स्टेज कैंसर है। इस वजह से वह फिल्मों से कुछ समय के लिए दुरी बना रहे है।

बता दे, उनकी आने वाली फिल्म सड़क 2 को लेकर इस समय चर्चा और भी ज्यादा बढ़ गई है। लेकिन इस फिल्म का ट्रेलर तय समय पर रिलीज ना होने की वजह से अब इसको टालने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट आगे के लिए बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों आलिया भट्ट ने भी इस फिल्म का पहला लुक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा काफी तेज हो गई लेकिन अब संजय दत्त क बीमारी के कारण इसको टाला जा रहा है।

https://www.instagram.com/p/CDxqS1DD505/

आपको बता दे, इस फिल्म को ओटीटी प्लॅटफॉर डिग्री प्लस हॉट स्टार पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर। दरअसल, संजय दत्त की तबियत की जानकारी कोमल नाहटा ने ट्वीट कर दी थी। बता दे, संजय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक़ वह लंग्स कैंसर से पीड़ित हैं और उनका परिवार उन्हें जल्द ही इलाज के लिए यूएस ले जाने की तैयारी में है।

इस वक़्त संजय के परिवार में टेंशन का माहौल है। वहीं संजय दत्त ने भी ट्वीट कर बताया कि दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए काम से एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं। मेरी फैमिली और दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने शुभचिंतकों से अनुरोध करता हूं कि चिंता ना करें। आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द ही वापस आऊंगा।