Indore Corona : लॉकडाउन के दौरान इंदौर में सैनिटाइजेशन जारी

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव हेतु निगम द्वारा स्वच्छता अभियान के साथ ही आज शहर में लागू लॉक डाउन के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर साथ ही शहर में बनाए गए कैंटोनमेंट एरिया में 57 ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से ईएसआई एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में एवं ए डब्ल्यू एम द्वारा 9 ट्रैक्टर जिनमें 360 डिग्री मशीन के माध्यम से शहर के प्रमुख बाजारों स्थानों चैराहों पर तहत सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया।

निगम द्वारा आज लॉकडाउन के दौरान शहर में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर, मुक्तिधाम, मुख्य मार्गो के साथ ही अन्य क्षेत्रो में सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया जिसके तहत कालानी नगर, मरीमाता, बादल का भटटा, आदित्य नगर, विष्णुपुरी, विराट नगर, कनाडिया, तिलक नगर, संचार नगर, शिक्षक नगर, नगीन नगर, सुखदेव नगर, अंजनी नगर, साई कृपा कालोनी, मरीमाता क्षेत्र, मुसाखेडी, श्याम नगर, श्री नगर, बृजेवश्री नगर, जवाहर मार्ग, अन्नपूर्णा रोड, खजराना, सुदामा नगर, सिरपुर, गुमास्ता नगर, भंवरकुआ, गीता नगर, तिलक नगर, नवलखा, राजीव गांधी, लसुडिया, बाॅम्बे हाॅस्पिटल, साउथ तुकोगंज, मल्हारगंज, सुखदेव नगर, बाणगंगा, टेलीफोन नगर, गुलमोहर कालोनी, एमटीएच हाॅस्पिटल, एमजी रोड, राजाबाडा व अन्य क्षेत्रो में 57 ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से स्वास्थ्य अधिकारी एवं सीएसआई द्वारा एवं 9 ट्रैक्टर के माध्यम से एडब्ल्यूएम के द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों एवं मुख्य स्थानों साथ ही कैंटोनमेंट एरिया पर सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया, निगम द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।