इंदौर में बढ़े सैंपल और टेस्ट, मौत के अकड़े में भी हुई बढ़ोतरी

Share on:

इंदौर: इंदौर में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगतार कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आ रहे हैं। वहीं टेस्ट और सैंपल की संख्या भी बढ़ा दी गई है। आपको बता दे, 23 अक्टूबर को 271 नए पॉजिटिव सामने आए है। साथ ही मौत के आकड़े में भी बढ़ोतरी होती नजर आई है। मौत का अकड़ा एक दिन का एक सौ एक पार हो गया है। वहीं 22अक्टूबर को 4852सैंपल लिए गए थे तो 23अक्टूबर को अब तक सर्वाधिक 5,477 टेस्ट हुए है। टेस्ट अनुपात में नए पॉजिटिव कम है लेकिन रोजाना सैंपल से काफी अधिक टेस्ट कैसे हो रहे हैं ?? इस बात को जानने के लिए सब परेशान है। आपको बता दे, मध्यप्रदेश में 4 दिन में दूसरी बात लगातार नए केस 953 वहीं 20अक्टूबर को 975 और 19अगस्त को 976 पॉजिटिव थे। इंदौर में अक्टूबर के 23 दिनों मे 8,480 पाजीटिव और 101 मौतें हो चुकी हैं।

वहीं इंदौर के अलावा बात करें तो भोपाल463,जबलपुर198, ग्वालियर 156,सागर120,उज्जैन97,खरगोन 60, बैतूल 56, दमोह55, रतलाम51, सीहोर48, खंडवा47, धार, होशंगाबाद और विदिशा 45-45, छिंदवाड़ा, सतना 37, नीमच और राजगढ़ 35-35,रायसेन 41, नरसिंहपुर 26 श्योपुर10, मौतें सहित म.प्र.में अब तक 2,862 की मृत्यु हुई। वहीं भोपाल 175,जबलपुर 51,ग्वालियर 37,बैतूल 23,सागर 21,होशंगाबाद 20,सतना 19, खंडवा 18,उज्जैन और रतलाम14-14,खरगोन और रायसेन13-13 नये पाजीटिव सहित म.प्र.में 1,65,626में से 1,51,038 ठीक, जबलपुर में 12,482में से 11,523ठीक, इस समय 761पॉजिटिव और आज 1735 सैंपल लिए।