‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल के साथ होगी सलमान खान की धमाकेदार एंट्री, हुआ खुलासा

Pinal Patidar
Updated on:

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं में बने हुए हैं। दरअसल, वो अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के लिए तस्वीर और वीडियो शेयर करते ही रहते हैं। वहीं सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने कल 6 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म काफी सुपरहिट रही वहीं फिल्म ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की रकम जुटाने में कामयाब रही। खास बात तो यह हैं कि फैंस आज भी इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी को लेकर इस मूवी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

https://www.instagram.com/p/CRD9FUJF07E/

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,फिल्म के कहानीकार केवी विजेंयद्र प्रसाद ने इस बात का खुसाला किया हैं कि वो सुपरस्टरा सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के दूसरे पार्ट के लिए काम कर रहे हैं और यह कहानी काफी दमदार होगी। यही नहीं, उन्होंने इसके बारे में सुपरस्टार सलमान खान से भी बात की है। सलमान खान को उनका ये आइडिया काफी पसंद आया है। अब फिल्म की कहानी को लेकर वो काम कर रहे हैं।

Salman Khan's Movie Bajrangi Bhaijaan Will Cross 500 Cr Today! - कमाई का  रिकॉर्डः सलमान खान आज कमा लेंगे 500 करोड़! - Amar Ujala Hindi News Live

उन्होंने आगे कहा, मैं इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लिखने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। इस बात को लेकर मेने सलमान खान को भी बताया था और वह भी इसे लेकर एक्साइटेड हैं। फैन्स भी इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वह भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान, करीना कपूर, हर्षाली मल्होत्रा ​​और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था।