भोपाल में भूकंप की खबर पर अफवाह, NCS ने मानी गलती…

Shivani Rathore
Published on:
BREAKING

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार दोपहर 4.3 की रिक्टर स्केल की तीव्रता की सूचना चलने के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर लगातार कई मैसेज चलने लगे। जिसमें बताया गया कि दोपहर करीब 1.20 बजे भोपाल में झटकों के कारण लोग दहशत के चलते घरों से बाहर तक निकल आए। इसके लिए एक वेबसाइट का हवाला तक दिया गया।

खबरों की मानें तो भूकंप का केंद्र भोपाल से 121 किलोमीटर उत्तर (N) में था। भूकंप भारतीय समयानुसार 1:20 PM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया। हालांकि भोपाल में स्थित मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक जेडी मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर भोपाल के आसपास भूकंप की सूचना गलत है। उन्होंने कहा कृपया कर ऐसी न्यूज को अनदेखा करें और फॉरवर्ड न करें।

वहीं भोपाल में भूकंप पर नेशनल सेंटर फॉर सिम्सलॉजी दिल्ली ने मानी गलती। साथ ही उन्होंने कहा नेशनल सेंटर फॉर सिम्सलॉजी ने वेबसाइट पर भोपाल में भूकंप का दिया था डाटा जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई।