इन्दौर -दिनांक 13 अक्टूबर 2022 – वर्तमान समय की बढ़ती रोड़ एक्सीडेंट की घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क पर सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात हेतु म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण भोपाल के निर्देशन में community participatory road safety program (CPRSP) के तहत सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन विषय पर 03 दिवसीय (13-10-22 से 15-10-22 तक) प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र के दिशा निर्देशन में इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ आज दिनांक 13-10-22 को पुलिस सभागृह रानी सराय रीगल चौराहा पर किया गया। अति पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) इंदौर राजेश हिंगणकर एवं पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) निमिष अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित उक्त कार्यशाला में अति. पुलिस उपायुक्त मुख्यालय प्रमोद सोनकर की विशेष उपस्थिति में नगरीय इन्दौर के विभिन्न थानों एवं यातायात बल के प्रधान आरक्षक से निरीक्षक स्तर के विवेचना अधिकारीगण उपस्थित रहें।
उक्त कार्यशाला में म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण भोपाल की ओर से आये अतिथि विषय विशेषज्ञों श्री टी.के. राजमोहन जो कि सेवा निवृत्त भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है और पिछले 34 वर्षो से पुलिस अनुसंधान एवं सुरक्षा व प्रबंधन का विशेष अनुभव रखते है तथा श्री मुद्स्सर पटेल, जो कि प्रख्यात रोड़ सेफ्टी एक्सपर्ट है, जिन्हें रोड़ एक्सीडेंट की बारिकियों इनकी रोकथाम करने के तरीकों व इनके उपकरणों के साथ ही पुलिस एवं ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के बारें में भी बहुत ही अच्छा अनुभव है। अतिथि विषय विशेषज्ञों द्वारा उपसिथत प्रशिक्षणार्थियों को बेहतर यातायात प्रबंधन, रोड़ पर सुरक्षित यातायात हेतु की जाने वाली कार्यवाहियों, रोड़ एक्सीडेंट के दौरान किये जाने वाले अनुसंधान के साथ ही इससे संबंधित फोरेंसिक साइंस के बारें में भी जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने सभी को मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों एवं नये प्रावधानों की जानकारी के साथ ही पुलिस के लिये जरूरी कानूनी पहलूओं के बारें में भी समझाया गया।
Also Read : महाकाल मंदिर को मिलेंगी एक और सौगात, उज्जैन रेलवे स्टेशन से 5 मिनट में पहुंचेगे श्रद्धालु
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आधुनिक तकनीकों से लैस ट्रेफिक कंट्रोलिंग एवं मैनेजमेंट उपकरणों जैसे स्पीड राडार गन, ब्रीथ एनलाईजर मशीन, चालान बनाने की ऑनलाइन इलेक्ट्रानिक डिवाइस आदि विभिन्न उपकरणोे के बारें में भी बताते हुए, सभी को हेलमेट/सीट बेल्ट के उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात नहीं करने, ओवर स्पीड में गाड़ी नहीं चलाने और सभी यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने के लिये वैधानिक कार्यवाही के साथ ही आम नागरिकों इस संबंध में लगातार जागरूक करने की बात पर भी बल दिया गया।
इस अवसर पर अति. पुलिस उपायुक्त श्री प्रमोद सोनकर द्वारा भी सभी पुलिस कर्मियों को यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वंय भी वाहन चलाने एंव आम नागरिकों भी समझाईश देने व कार्यवाही की बात कहीं और सभी से कहा कि इन बढ़़ती सड़क दुर्घटनाओं में हम किस प्रकार बेहतर कार्यवाही कर इनकी रोकथाम का प्रयास कर सकते है, इसके लिये हमेशा तत्पर रहें। कार्यशाला का सफल संचालन उनि शिवम ठक्कर द्वारा किया गया।