सुशांत सिंह राजपूत का केस सीबीआई के पास जाने के बाद सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच शुरू कर दी है। आपको बता दे, बीते गुरुवार को सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत केस के लिए एफआईआर दर्ज की है। जिसमें सीबीआई ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में रिया के अलावा इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, शमूएल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य का नाम है।
वहीं आज ईडी रिया से पूछताछ करने वाली है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक ऐसी ख़बरें सामने आ रही है कि रिया आज ईडी से मुलाकात नहीं करेगी। उन्होंने ईडी से मोहलत मांगी है। बताया जा रहा है कि रिया ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का जिक्र करते हुए ऐसी अपील की है कि तब तक उनका बयान नहीं लिया जाए। जानकारी के मुताबिक, सुशांत सिंह की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से भी ईडी पूछताछ करेगी। उन्हें भी समन भेज दिया गया है।
ईडी ने रिया चक्रवर्ती को 7 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी द्वारा रिया से उनकी प्रॉपर्टी और सुशांत संग लेन-देन को लेकर सवाल पूछे जा सकते हैं। बता दे, इसी बीच रिया को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि रिया ने हाल ही में खार में दो फ्लैट खरीदे थे। रिया के मुंबई के खार स्थिति फ्लैट को भी ईडी शक की निगाह से देख रहा है। इसी कारण ईडी ने रिया और उनके भाई को पूछताछ के लिए बुलाया है। रिया के साथ उसके भाई से ईडी पूछताछ की प्रोसेस शुरू कर चुका है। दरअसल, शक है कि रिया का भाई शौविक चक्रवर्ती भी इसमें शामिल है।