RIP Sidharth Shukla: शहनाज का हाल बेहाल, पिता ने बयां किया दर्द

Akanksha
Published on:

मुंबई। मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला Sidharth Shukla की मौत के बाद से ही फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। यहां तक की इस सच को कोई भी सच नहीं मानना चाहता है। वहीं सिद्धार्थ की करीबी दोस्त Shehnaaz Gill को जब यह खबर पता चली उसके बाद से ही उनका हाल बेहाल है। जिसके चलते अब शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख ने इसकी जानकारी दी है। शहनाज के पिता ने बताया कि उनकी अपनी बेटी से बात हुई है। उन्होंने कहा- “मेरी शहनाज से बात हुई। वो ठीक नहीं है, मेरा बेटा शाहबाज मुंबई के लिए निकला है ताकि वो शहनाज के साथ रह रहे। मैं बाद में मुंबई जाऊंगा।”

ALSO READ: पुलिस थाना राऊ ने ट्रेन के सामने आत्महत्या करने वाली लड़की को बचाया

संतोख सिंह ने कहा कि अभी मैं बात करने की हालत में नहीं हूं। जो भी कुछ हुआ है उसपर मुझे खुद यकीन नहीं हो पा रहा है। वाकई में ये वक्त हर किसी के लिए चौंकाने वाला है। गौरतलब है कि शहनाज की फैमिली से भी सिद्धार्थ का अच्छा रिलेशन था। आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला साथ में बिग बॉस ओटीटी और डांस दीवाने का हिस्सा बने थे। शहनाज और सिद्धार्थ की डांस दीवाने में जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी। शो में दोनों ने रोमांटिक गाने पर डांस भी किया था।