अफगानिस्तान में शिकंजा कसने के बाद अब कल सरकार बनाएगा तालिबान

Share on:

काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे को करीब 2 हफ्ते हो गए है। जिसके बाद अब कल यानी शुक्रवार को तालिबान देश में सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद तालिबान अफगानिस्तान में सरकार बनाएगा। गौरतलब है कि, 15 अगस्त को राजधानी काबुल पर कब्जा करने के साथ ही तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान को अपने नियंत्रण में ले लिया। वही बीते दिन इस्लामिक आतंकवादी समूह ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद अपनी जीत को लेकर जमकर जश्न मनाया।

ALSO READ: MP: B’Day पर केक काटना पड़ा भारी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

साथ ही दशकों तक चले युद्ध के बाद देश में शांति और सुरक्षा लाने की अपनी प्रतिज्ञा भी दोहराई। आपको बता दें कि, तालिबान ने इस हफ्ते अमेरिकी सेना की वापसी से पहले देश पर नियंत्रण कर लिया था, अब एक ऐसे राष्ट्र पर शासन करने की उम्मीद कर रहा है जो अंतरराष्ट्रीय सहायता पर बहुत अधिक निर्भर है क्योंकि यहां के आर्थिक हालात बेहद सख्ता है।

इस दौरान अंतरराष्ट्रीय दाताओं और निवेशकों की नजर में नई सरकार की वैधता अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण होगी क्योंकि देश सूखे और एक संघर्ष की तबाही से जूझ रहा है जिसने करीब 2,40,000 अफगान लोगों की जान ले ली। तालिबान ने किसी भी विदेशी या अफगानों के लिए देश से सुरक्षित मार्ग की अनुमति देने का वादा किया है, जो बड़े पैमाने पर चले एयरलिफ्ट के बावजूद नहीं निकल सके हैं, यह अभियान सोमवार को अंतिम अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ खत्म हो गया।

कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी ने कहा कि खाड़ी राज्य तालिबान के साथ बात कर रहे हैं और काबुल एयरपोर्ट पर परिचालन फिर से शुरू करने के लिए तकनीकी सहायता के बारे में तुर्की के साथ काम कर रहा है, जिससे मानवीय सहायता और संभवतः अधिक निकासी की सुविधा हो सकेगी।