इंदौर: मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2022 के संबंध में नगर पालिक निगम इंदौर निर्वाचन हेतु पोस्टल बैलेट मतगणना के लिये रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने आदेश में आंशिक संधोधन करते हुये वार्ड क्रमांक 37 से 49 के लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी विशाखा देशमुख, अनुविभागीय अधिकारी भिचौली हप्सी के स्थान पर आनंद मालवीय, तहसीलदार महू की नियुक्ति की गई है।
Must Read- महिला मतदाताओं से तय होगा, इस बार का जनादेश!
इस प्रकार वार्ड क्रमांक 50 से 64 हेतु मतगणना कार्य में सहा. रिटर्निंग अधिकारी के सहयोग हेतु धीरेन्द्र पाराशर, तहसीलदार इन्दौर के स्थान पर जयेश प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार की नियुक्ति की गई है। वार्ड क्रमांक 65 से 75 हेतु मतगणना कार्य में सहायक रिटर्निंग अधिकारी विजय मण्डलोई डिप्टी कलेक्टर के स्थान पर धीरेन्द्र पाराशर तहसीलदार की नियुक्ति की गई है। इसी प्रकार नगर परिषद सांवेर के लिये नायब तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह के स्थान पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सांवेर मुकेश जैन की नियुक्ति की गई है।