आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत ओडीएफ प्लसप्लस, स्टार रेटिंग की सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री एसकृष्ण चैतन्य, श्री संदीप सोनी, श्री अभय राजनगांवकर, श्री वीरभद्र शर्मा, श्री रजनीश कसेरा, समस्त विभाग प्रमुख व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।आयुक्त सुश्री पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, शासन की गाइड अनुसार निर्धारित मानदंडानुसार कार्यवाही करने के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में आयुक्त सुश्री पाल द्वारा अपर आयुक्त जलप्रदाय श्री अभय राजनगांवकर को निर्देश दिये गये कि किसी भी व्यवसायिक संस्थान या रहवासियो द्वारा पानी को व्यर्थ जैसे वाहनो को धोना, फुटपाथ पर पानी फैलाना, सडको पर पानी फैक कर गंदगी करना आदि द्वारा पानी बहाया जाकर गंदगी फैलाई जाती है तो उनके विरूद्ध प्रथम बार में रूपये 100 व फिर से वही कार्य करने पर द्वितीय बार में रूपये 200 का स्पाॅट फाईन करने के निर्देश दिये गये। यह भी विदित हो कि निगम जलूद पंपिंग स्टेशन से इंदौर में पानी आता है, जिसके संचालन व संधारण, विद्युत व्यय में बहुत व्यय होता है जिसे की पानी को लाना व सप्लाय करना बहुत ही महंगा होता है, साथ ही पानी अनमोल है तथा व्यर्थ बहाना अथवा पानी का अपव्यय करना उचित नही है।
बैठक में आयुक्त सुश्री पाल द्वारा अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर को निर्देश दिये कि स्वच्छता सर्वेक्षण की गाइड लाईन अनुसार शहर में स्थित सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय में पानी की व्यवस्था, स्लम बस्तियों में बने व्यक्तिगत शौचालयो में नाॅम्र्स अनुसार पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करावे। इसके साथ ही जहां-जहां पर भी जल वितरण लाईन या लीकेज सुधार व अन्य किसी कारण से खुदाई की गई हो तो उनका तत्काल रेस्टोरेशन का कार्य करने के भी निर्देश दिये गये।
समीक्षा बैठक में आयुक्त सुश्री पाल द्वारा अपर आयुक्त श्री एसकृष्ण चैतन्य को छोटे वाहन उपलब्ध कराना, वाहनो की लाॅक बुक तैयार कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही किसी भी क्षेत्र में सी एंड डी अथवा मिटटी के ढेर ना हो, विशेष रूप से शहर के मुख्य रोडो पर तथा जहां पर भी निर्माण का कार्य चल रहा है, उन्हे कव्हर किया गया हो या नेट से ढक रखा हो, यह भी सुनिश्चित करे। बैठक में आयुक्त द्वारा अपर आयुक्त श्री रजनीश कसेरा को निर्देश दिये गये कि उद्यान विभाग में बने ग्रीन वेस्ट से खाद निर्माण के पीट व्यस्थित हो, उन पर खाद निर्माण से संबंधित जानकारी की पटिटका लगी हो, डिवाईडरो पर पौधे लगना व संधारण कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये। उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल को निर्देश दिये गये कि कही पर भी दीवारो व अन्य स्थानो पर बैनर-पोस्टर नही लगे हो यह भी सुनिश्चित करे।
नगर शिल्पज्ञ श्री अशोक राठौर को शहर के विभिन्न स्थानो की सडको पर जहां-जहां पर पेचवर्क का कार्य किया जाना है उसे पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये। सहायक यंत्री श्री पीसी जैन को निदे्रश दिये कि रोटरी पर जो भी रंगाई-पुताई, रिपेयरिंग के कार्य समय सीमा में करा लिये जावे, 31 जनवरी 2021 के पूर्व करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही सीएम हेल्प लाईन में आयुक्त सुश्री पाल द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021, स्टार रेटिंग की गाइड लाईन अनुसार किये जाने वाले समस्त कार्यो को 31 जनवरी 2021 तक पूर्ण करने के संबंधित अपर आयुक्त व विभाग प्रमुख को निर्देश दिये गये।
आयुक्त द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के संबंध में झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारियो के साथ बैठक
आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के संबंध में समस्त झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी के साथ सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में आयुक्त सुश्री पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021, 7 स्टार रेटिंग, ओडीएफ प्लसप्लस, वाॅटर प्लस के संबंध में गाइड लाइन अनुसार कार्यवाही करने के समस्त झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी को निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही झोन स्तर पर कि जाने वाली कार्यवाही एवं 6 तरह का कचरा सेग्रीकेशन, एनजीओ की टीम द्वारा कार्य में लापरवाही करते है या कार्य नही करते है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करना, व्यवसायिक क्षेत्र में संस्थान व दुकान में अनिवार्य रूप से 2 प्रकार के गीले-सुखे कचरे हेतु डस्टबीन होना सुनिश्चित करे, प्रत्येक दुकान व संस्थान से कचरा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में आना सुनिश्चित करना, प्रत्येक वार्ड में कम से कम एक बैक लाईन का ब्युटीफिकेशन का कार्य जनभागीदारी से किया जावेगा।
इसके लिये आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करना, किसी भी क्षेत्र में सी एंड डी वेस्ट व मलबा फैला ना मिले, सफाई मित्र अनिवार्य रूप से युनिफार्म में आवे, आॅन साईड गीले कचरे से खाद का निर्माण करना, क्षेत्र में अनिवार्य रूप से स्वीपिंग होना, रात्रिकालीन स्वीपिंग, मेकेनाईज्ड स्वीपिंग, लिटरबीन की धुलाई व मरम्मत कार्य के साथ ही मुख्य रूप से जितने भी झोन के अंतर्गत सीटीपीटी व युरिनल्स आते है वह साफ-सुथरे रहे, पानी, सफाई, प्रकाश की उचित व्यवस्था हो, आवश्यक मरम्मत कार्य पूर्ण हो, गाइड लाईन अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रत्येक झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी की जिम्मेदारी होगी।
इसके साथ ही बैठक में आयुक्त द्वारा यह निर्देश दिये गये कि झोन क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उपरोक्त व्यवस्थाओ के संबंध में संबधित झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी से ही जानकारी ली जावेगी, इस लिये आप पुरी लगन के साथ कार्य करे।