Indore News : आयुक्त का निर्देश, संपत्ति कर कम जमा करने वालों पर करें कार्रवाई

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : आज दिनांक 25/08/2021 को सिटी बस परिसर स्थित कार्यालय में आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा जी.आई.एस सर्वे कार्य की समीक्षा बैठक बुलाई गई जिसमें अपर आयुक्त राजस्व श्रीमती भव्या मित्तल एवं सर्वे एजेंसी की ओर से प्रोजेक्ट मैनेजर जगन बोरकर उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वेय एजेंसी को शत प्रतिशत संपत्तियों का सर्वे पूर्ण करने के निर्देश आयुक्त महोदया द्वारा दिए गए। सर्वे में प्राप्त डेटा अनुसार 16547 सम्पतियों में उपयोग का अंतर पाया गया है जिसपर संबंधित झौनो के सहा.राजस्व अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवही करने के निर्देश दिए गए।

5000 वर्ग फ़ीट से ज्यादा अंतर वाली 3516 सम्पतियों की जांच एवं उनपर शास्ति की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
सर्वे में प्राप्त 8235 अपंजीकृत सम्पतियों के नवीन खाते खोलने संबंधी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।