किसान आंदोलन के समर्थन में जेजेपी नेता का इस्तीफा, कहा- मैं किसानों के साथ

Share on:

किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली में बीते 2 महीने से काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है। ऐसे में अभी हाल ही में हरियाणा के करनाल जिले में जेजेपी के नेता और जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गोरैया ने अपने पद से और पार्टी दोनों से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने ये इस्तीफा कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के समर्थन में दिया है।

इसको लेकर उनका कहना है कि मैं अपना व्यक्तिगत फायदा नहीं देखना चाहता था बल्कि मैं किसानों के साथ मिलकर उनकी आवाज़ आगे बढ़ाना चाहता हूं। मैं आगे भी आंदोलन में लगातार जाता रहूंगा। अगर दुष्यंत चौटाला सरकार और किसानों के मीडिएटर बनते तो शायद उनका कद ऊपर होता, पर उन्होंने सरकार की बात की, किसानों की नहीं। इसलिए मैं पार्टी और पद से इस्तीफा दे रहा हूं और आगे कहां जाऊंगा इस बारे में कुछ नहीं कहता।

देखना ये होगा कि उनके इस इस्तीफे के बाद पार्टी में क्या कुछ फेरबदल होता है। जानकारी के मुताबिक, किसान आंदोलन के चलते इनेलो नेता अभय चौटाला भी विधायक पद को त्याग चुके हैं। दरअसल, उन्होंने पिछले दिनों विधायक पद से स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंपा था। अभय चौटाला के इस्तीफा देने के बाद ऐलनाबाद सीट खाली हो गई है और नियमानुसार वहां छह माह के भीतर उपचुनाव कराया जाना है। यह उपचुनाव बरोदा विधानसभा के उपचुनाव से भी ज्यादा रोचक होने की संभावना रहेगी।