अमेरिका के शिकागो में मध्यप्रदेश के निवासियों ने खूब धूमधाम से मनाई दिवाली

mukti_gupta
Published on:

सात समंदर पार अमेरिका के शिकागो में इंदौर के साथ मध्य प्रदेश के निवासियों ने खूब धूमधाम से मनाई दीवाली। “दिवाली मिलन 2022” नाम से हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों सहित करीब 250 लोगों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।

संस्था ‘फ्रेंड्स ऑफ़ एमपी इन इल्लिनोय’ के बैनर तले दिवाली का त्यौहार भारतीय संस्कार, परंपरा और पूर्ण धार्मिक रीति रिवाजों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदस्यों के उपस्थित बुजुर्ग माता-पिताओं द्वारा दीप प्रज्वलन रूपी आशीर्वाद से किया गया। उल्लेखनीय है कि शिकागो में इंदौर और आसपास के जिलों के साथ मध्यप्रदेश के लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं।

प्रथम पूज्य श्री गणेशजी की वंदना तथा पहले भारतीय और तत्पश्चात अमेरिकन राष्ट्रगान के बाद संस्था के सदस्यों द्वारा धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इसमें प्रमुख रूप से एकल नृत्य, बच्चों एवं बड़ों के सामूहिक नृत्य, वाद्य यंत्र, कविता, हास्य -व्यंग्य एवं सुमधुर गीत प्रस्तुत किये गए। मातृभाषा हिंदी में दी गई प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लोगों ने लिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद सभी ने भारतीय स्वादिष्ट शाकाहारी व्यंजनों का आनंद लिया और मिलकर संगीत में झूमते हुए वही रौनक ला दी जो हर एमपी वाले के दिल में बसती है। शिकागो के दो मंदिर और कुछ विशिष्ट अतिथियों का आभार और सम्मान किया गया जिन्होंने मध्य प्रदेश की संस्कारी धरोहर को प्रचंड करते हुए कोविड काल में लोगों की अद्भुत सेवा की थी व हज़ारों लोगों की अनेक रूप से सहायता कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम में सभी परिवारों को उपहार वितरित किए गए, जो शत-प्रतिशत मध्य प्रदेश में निर्मित वस्तुओं से बने थे और विशेष आशीर्वाद स्वरूप महाँकाल लोक उज्जैन का प्रसाद दिया गया।

Also Read: Indore : सौर ऊर्जा महोत्सव के तहत हजारों लोगों ने ली पैनल्स से बिजली बनाने की जानकारी

उपस्थित लोगों को ऐसा महसूस हुआ कि जैसे सभी अपने मध्यप्रदेश में ही बैठे हैं। कई आगंतुकों ने बहुत भावुक होकर कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चे व आगामी पीढ़ी अपने भारतीय संस्कारों से जुड़े रहते हैं। सभी ने अपनी जड़ों से जुड़े रहकर त्यौहार को परंपरा अनुसार मनाने की सराहना की और कहाकि यही त्यौहारों का वास्तविक स्वरूप है जो संस्कृति के अनुरूप हो, न कि व्यवसायिक मापदंड और दिखावे के अनुसार विदेश में इस तरह के दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन प्रशंसनीय है। ईश्वर की कृपा से यह, ‘फ्रेंड्स ऑफ़ एमपी इन इल्लिनोय’ का वृक्ष, ऐसे ही फलता फूलता रहे । संपर्क हेतु friendsofmpil@gmail.com पर ई-मेल भेज सकते हैं ।