राहत की बात: AIIMS के डायरेक्टर का बड़ा बयान, बोले- इस महीने के अंत तक आ सकती है कोरोना वैक्सीन!

Share on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया जुंज रही है। जिसके चलते अब कोरोना वैक्सीन को लेकर एक राहत की बात सामने आयी है। बता दे कि, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने वैक्सीन को लेकर ये बड़ा बयान दिया है। रणदीप गुलेरिया ने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन दिसंबर अंत या जनवरी की शुरुआत में आ सकती है। इसी महीने कोरोना वैक्सीन के भारत में आने की उम्मीद बढ़ गई है। अगले दो-तीन महीने में वैक्सीन लगने की पूरी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

एम्स के डायरेक्टर ने कहा कि, ”यह एक अच्छी खबर है, कि एक वैक्सीन को मान्यता मिल गई है, यह सभी वैक्सीन निर्माताओं के लिए बड़ा प्रोत्साहन है। उन्होंने कहा कि भारत में अब सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक की वैक्सीन फेस 3 ट्रायल में चल रही हैं, हमे उम्मीद है कि इस महीने के अंत या अगले महीने की शुरुआत में हमें भारतीय दवा रेग्युलेटर से वैक्सीन का आपात इस्तेमाल करने की अनुमति मिल जाएगी और उसके बाद जनता को वैक्सीन मिलना शुरू हो जाएगी।”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 35551 नए केस दर्ज किए गए हैं अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 95,34,964 हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों में 5701 की कमी आई है और अब देश में 422943 एक्टिव केस बचे हैं। देश में अबतक कोरोना वायरस से 8973373 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।