हरियाणा के आईएनएलडी पार्टी के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या कर दी गई है. यह हत्या कोल्डमर्डर जैसा माने जा रहा है. नफे सिंह राठी की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने 2 दर्जन से ज्यादा गोलियां बरसाई हैं. इस वारदात में नफे सिंह राठी के एक समर्थक की भी मौत हो गई है. जबकि उनके दो सुरक्षा कर्मी अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज बहादुरगढ़ के ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल में चल रहा है. उधर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट करके राठी की हत्या पर गहरा व्यक्त किया है, कहा है कि अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे.
जानकारी के अनुसारए नफे सिंह राठी अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर बहादुरगढ़ की तरफ आ रहे थे. इस दौरान सफेद रंग की आई.10 गाड़ी में सवार पांच बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. मौके पर दो दर्जन से ज्यादा फायरिंग की गई है. फायरिंग इतनी जबरदस्ती की गाड़ी के शीशे और गाड़ी की लोहे की बॉडी को पार कर गोलियां अंदर बैठे नफे सिंह राठी और अन्य लोगों को जा लगी. बताया जा रहा है कि नफेसिंह राठी की गर्दन पर दो गोलियां लगी.इतना ही नहीं, उनकी कमर और अन्य जगहों पर भी गोलियों के निशान बताएं गए हैं. फॉर्च्यूनर गाड़ी पर भी गोलियों के कई निशान साफ तौर से देखे जा सकते हैं.
वहीं, राठी हत्याकांड से पहले का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें बदमाश सफेद रंग की कार में दिखाई दे रहे हैं. नफे सिंह राठी व उनके सहयोगी जयकिशन के शव नागरिक अस्पताल में पहुंचाए गए हैं. जहां पोस्टमार्टम होगा. लाइनपार थाना बहादुरगढ़ में गाड़ी चालक व नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें कहा गया है कि पांच हमलावर थे.
गौरतलब है कि पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मईए 2022 की शाम को गोली मारकर हत्या की गई थी.। नफे सिंह की हत्या भी ठीक उसी तरीके से की गई है. पहले उनकी कार का पीछा किया गया है. उसके बाद ताबड़तोड़ गोलिया बरसा कर हत्या कर दी गई.