भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल है ऐसे में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एक के बाद एक प्रदेशवासियों को बड़ी खुशखबरी दे रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है। जिसमें एक करोड़ महिलाओं को 1000 प्रति माह दिए जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया था।
सीएम शिवराज ने प्रदेश के युवाओं के लिए युवा कौशल कमाई योजना शुरू की है। जिसका लाभ प्रदेश के लाखों युवाओं को मिलने वाला है। इसमें युवाओं को प्रतिमाह 8000 देने के साथ ही उन्हें सशक्त भी बनाया जाएगा और ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रदेश सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर रही है।
बता दें कि ट्रेनिंग में युवाओं को इंटरेस्ट के अनुसार उन्हें सिखाया जाएगा ताकि आगे चलकर अपने रोजगार के रास्ते युवाओं को मिल सके। युवा कौशल कमाई योजना की खासियत यह है कि इसमें युवाओं को अपने खर्चे के लिए 8000 महीना सरकार देगी। साथ ही उन्हें ट्रेनिंग देकर रोजगार से जोड़ा जाएगा। प्रदेश सरकार ने लक्ष्य रखा है कि हर एक युवा को रोजगार मिले।
Also Read – देश को आजादी के 75 साल बाद मिला नया संसद भवन, PM मोदी ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का
युवा कौशल कमाई योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 1 जून से होने जा रहे हैं, हालांकि इसमें टर्म एंड कंडीशन भी है। इस योजना का लाभ 15 से 29 साल के युवा ले सकते हैं। वही सीएम शिवराज ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि रजिस्ट्रेशन के बाद 1 जुलाई से युवाओं को पैसे भी दिए जाएंगे और उनकी ट्रेनिंग भी शुरू हो जाएगी।