देश में साल के मई-जून महीने में लोकसभा चुनाव होने है। जिसके चलते दोनों पार्टियों की तैयारियां शुरू हो चुकी है। देश में दोनों पार्टियों के अपने-अपने बड़े दिग्गज नेताओं ने चुनाव का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। पीएम मोदी देश की अलग-अलग राज्यों में लगातार जनसभा कर रहे है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गाँधी भी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे है।
इसी बीच मध्य प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो चूका है। प्रदेश में बीजेपी के प्रभारी और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ”कमलनाथ के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं। अगर वो आना भी चाहें तो उनके लिए दरवाजे बंद है।” प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीट है। इसी बीच में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल करेगी और इस बार के चुनाव में बीजेपी मोदी जी के नेतृत्व में अब तक की सबसे ज्यादा सीटें हासिल करेगी। कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी के महासचिव रहे हैं। उन्होंने 2023 विधानसभा चुनाव में इंदौर 1 सीट से चुना लड़ा था।