देश के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा ने हाल ही में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है। कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद रतन टाटा ने कहा कि टीका लगवाते समय मुझे जरा भी दर्द नहीं हुआ, ये पूरी प्रक्रिया बेहद आसान है। आगे उन्होंने जनता के लिए कहा कि मुझे उम्मीद है कि देश का हर व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवाएगा।
इसके अलावा उन्होंने इस खास मौके पर एक ट्वीट भी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है आज मैंने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है, जिसका मैं आभारी हूं। यह बहुत आसान है और इसमें दर्द भी नहीं होता है। मुझे उम्मीद है कि हर व्यक्ति को जल्द ही टीका लगा दिया जाएगा। इस ट्वीट को देखने के बाद कहा जा रहा है कि देश में कोराना वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आएगी।
जब 83 वर्षीय रतन टाटा का इतनी आसान भाषा में कोरोना वैक्सीन के बारे में समझाना कहीं न कहीं उनकी उम्र के लोगों में असर जरूर डालेगा। दरअसल, ऐसा देखने और सुनने को मिल रहा है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से लोग अभी भी डर रहे हैं। लेकिन अब रतन टाटा का संदेश कोरोना वैक्सीन के डर को खत्म करने में कारगर साबित होगा।