Ranbir Kapoor का गाना ‘प्यार होता कई बार है’, इस वेलेंटाइन सभी सिंगल्स के लिए है बेहद खास, जख्मों पर लगाएगा मलहम

Simran Vaidya
Updated on:
Pyaar hota kayi baar hai

Bollywood news: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपने सभी फैन्स को इस नए सांग के द्वारा एक बड़ा सरप्राइज दिया है. अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा की आखिर कैसे… यही सोच रहे है न आप… तो हम बात कर रहें है उनके हालही रिलीज हुए गाने की जो इस वेलेंटाइन्स सभी सिंगल्स के लिए एक आशा की किरण साबित हो सकता है. इस गाने के शब्द है ‘प्यार होता कई बार है’. ये गाना सभी सिंगल्स को समर्पित है जो इस वेलेंटाइन अकेले है. लेकिन साथ ही उन्हें ये सन्देश भी देता है कि प्यार एक नही बल्कि कई बार हो सकता है, तो दुखी होने के बजाए उस दूसरे प्यार की खोज कीजिए जो आपकी जिंदगी में फिर से एक बार और बहार ले आए.

‘प्यार होता कई बार है’ इस सांग को एक बड़े सेट पर शूट किया गया है और गाने में रणबीर बॉस्को-सीजर की कोरियोग्राफी पर नाचते नजर आ रहे हैं. इस सांग में उनके ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोस्त अनुभान सिंह बस्सी भी हैं. वहीं प्रीतम के संगीत के साथ, अरिजीत सिंह की वॉइस और अमिताभ भट्टाचार्य के शानदार बोल ने इसे और भी मजेदार बना दिया है जो हर सिंगल्स के साथ अच्छे से कनेक्ट करने वाला है.

Also Read – अगर आपको भी है हाई BP की समस्या, तो हो जाएं सतर्क, व्यक्ति को हो सकती है ये बड़ी समस्याएं

सोशल मीडिया पर मेकर्स ने लिखा: Iss Valentine Aansu mat bahao, Agli dhoondho 🤩

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Luv Films (@luv_films)

रणबीर कपूर की मूवी का हालही रिलीज नया सांग अब यूट्यूब और दूसरे म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी Available है. इसलिए जाइए और आप भी “प्यार होता कई बार है” के साथ इस वैलेंटाइन करें अपने प्यार का दोबारा वेलकम और गाने को कीजिए एंजॉय। तू झूठी मैं मक्कार लव रंजन द्वारा निर्देशित हैं. वहीं इस मूवी को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित किया गया है और T-series के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा पेश किया गया है. यह फिल्म 8 मार्च 2023 को होली पर दुनिया भर में सिनेमाघरों पर रिलीज होगी।

Also Read: Mukesh Ambani ने न्यूली मैरिड कपल Siddharth-Kiara को दिया सबसे बड़ा तोहफा, बनाया इस कंपनी का ब्रांड एंबेसडर