राकेश टिकैत का बड़ा एलान, अगर नहीं मानी मांग तो जारी रहेगा धरना

bhawna_ghamasan
Published on:

बीते कुछ दिनों से किसानों और हरियाणा सरकार के बीच एमएसपी को लेकर मतभेद चल रहा है। कुछ दिनों पहले तकरार और हाईवे ब्लॉक की तस्वीरें सामने आई थी। अब ऐसे में किसान यूनियन नेताओं और कुरुक्षेत्र प्रशासन के बीच मंगलवार को एक अहम बैठक हुई जिसमें किसानों के मुताबिक यह बैठक बेनतीजा रही। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बैठक किसी नतीजे पर पहुंचने में फेल साबित हुई। घोषणा होने तक हमारा विरोध जारी रहेगा। इसके अलावा किसान नेता ने यह भी कहा कि प्रशासन एसकेएम कमेटी से बात कर सकता है। हम हर बर्तालाप के लिए हर एक्शन के लिए तैयार हैं। राकेश टिकैत ने अपनी बात रखते हुए यह साफ किया कि टोल प्लाजा को बंद करने की अभी कोई योजना नहीं है।

Image result for Rakesh Tikait PTI

किसान नेता राकेश टिकैत ने यह साफ किया कि सूरजमुखी के बीज की फसल के लिए सरकार द्वारा एमएसपी के ऐलान किए जाने तक कुरुक्षेत्र में विरोध जारी रहेगा। इसके साथ ही उनका कहना है कि स्थानीय प्रशासन और सरकार किसान यूनियनों को बिना बात के बदनाम कर रही है। हम सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा घोषित एमएसपी की मांग कर रहे हैं। हरियाणा में इससे आखिर इंकार क्यों किया जा रहा है?

जानें सड़को पर क्यों बैठे किसान ?

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसान सड़कों पर है। जहां सोमवार को किसान संगठनों ने दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे भी ब्लॉक कर दिया था। हरियाणा के किसान लंबे समय से सूरजमुखी के बीज की एमएसपी पर खरीद की मांग पर अड़े हैं। सोमवार को ही इस मांग को लेकर किसानों ने कुरुक्षेत्र में महापंचायत भी की थी यह महापंचायत भारतीय किसान यूनियन ने NH 44 के पास आयोजित की थी इस महापंचायत के बाद किसानों ने हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े कर दिए और उसे ब्लॉक कर दिया। पुलिस और प्रशासन देर रात तक प्रदर्शनकारियों को मनाने में लगे रहे। लेकिन किसी ने भी कोई बात नहीं मानी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएगी तब तक जाम जारी रहेगा।

क्या हैं किसानों की मांग ?

कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे किसानों की सिर्फ और सिर्फ 2 मांगे बताई जा रही है। पहली मांग यह है कि सूरजमुखी के बीज की एमएसपी पर खरीद हो और दूसरी मांग यह है कि गिरफ्तार किए किसान नेताओं को तुरंत रिहा कर दिया जाए। साथ ही किसानों का दावा है कि सरकार सूरजमुखी के बीज को एमएसपी पर नहीं खरीद रही है और उनका कहना है कि वह अपनी फसल ₹4000 प्रति क्विंटल के हिसाब से निजी खरीदारों को बेचने पर मजबूर है। जबकि सूरजमुखी के बीज पर ₹6,400 रूपये प्रति क्विंटल की एमएसपी तय है।

Read More:किसानों को CM शिवराज की बड़ी सौगात, किसान-कल्याण योजना की राशि 4 हजार से बढ़ाकर की गई 6 हजार