महामना ट्रेन में हुए हादसे में बाल-बाल बचे राकेश अग्निहोत्री, फेसबुक पोस्ट शेयर कर सभी को कहा- शुक्रिया

Share on:

धन्यवाद के लिए शब्द नहीं फिर भी दिल से सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। शुक्रिया महामना ट्रेन में बुधवार को हुए हादसे के वक्त मेरा सहयोग कर मनोबल बढ़ाने वाले जाने अनजाने सभी चेहरों और शुभचिंतकों का, जिन्होंने चलती ट्रेन में अचानक बेहोश हो गए पसीने से लथपथ असहाय राकेश अग्निहोत्री को समय रहते उपचार मुहैया करवाया। शुक्रिया खास तौर पर युवा पत्रकार राकेश मालवीय का जिन्होंने अपनी यात्रा रोक कर मुझे ललितपुर से झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

राकेश ने ही तुरंत भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी और पत्रकार सत्येंद्र खरे जी को जानकारी दी। सत्येंद्र जी की तत्परता से समय रहते चलती ट्रेन में ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की तमाम व्यवस्ताओं के बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमारी मदद के सारे रास्ते ललितपुर से लेकर झांसी उत्तर प्रदेश में तुरंत खोल दिए। शुक्रिया संचालक जनसंपर्क आशुतोष प्रताप सिंह का जिनके उत्तर प्रदेश से व्यक्तिगत रिश्ते हमारे और परिवार के बहुत काम आए।

भोपाल और नौगांव से धर्म पत्नी अनीता अग्निहोत्री भाई राजेश अग्निहोत्री, पुत्र प्रखर अग्निहोत्री भतीजा रोहित अग्निहोत्री समेत पूरा परिवार समय रहते झांसी पहुंच गया। मध्य प्रदेश से दूर सभी का सहयोग भी मिलता गया और समस्या का समाधान समय रहते निकलता चला गया, शुक्रिया हमारी चाची, जिन्होंने पत्रकार राकेश के साथ अपनी यात्रा रोक मुझे एंबुलेंस से झांसी मेडिकल कॉलेज तक पहुंचाया।

Must Read : Indore : निगम के भू-जल संरक्षण अभियान की हुई शुरुआत, जल बचाव की ली गई शपथ

ट्रेन में मौजूद खरगापुर के पूर्व विधायक अजय यादव जिन्होंने तुरंत टेबलेट मुहैया कराई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीएम सचिवालय भोपाल, सीएम सचिवालय लखनऊ, दिल से आभार झांसी की पूर्व सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का, जिन्होंने पूरे समय तरीचा के भाजपा विधायक की विशेष ड्यूटी लगवाई और फोन पर परिवार से बात की, शुक्रिया डीआईजी झांसी जोगिंदर सिंह, उनके सहयोगी पुलिस अधिकारियों का, इंडस्ट्री फेडरेशन ओरछा के संतोष सूरी जी, निवाड़ी भाजपा जिला अध्यक्ष, ललितपुर रेलवे स्टाफ.

झांसी मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर आलोक शर्मा, डॉक्टर सौरभ शर्मा डॉक्टर प्रदीप त्रिपाठी और उनकी टीम, पूरा स्वास्थ्य अमला, जिला प्रशासन, कलेक्टर निवाड़ी, कलेक्टर टीकमगढ़, डीएम झांसी और महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का, जिन्होंने समय रहते बड़े संकट से बाहर निकालने में बड़ी भूमिका अदा की.. शुक्रिया भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का, जिन्होंने फोन पर खैर खबर ली..

विपरीत परिस्थितियों में दिल से बहुत-बहुत आभार हमारी बिरादरी के पत्रकार सहयोगियों और इष्ट मित्रों का जिन्होंने घटना से सबक सीख लेने और अचानक बिना तैयारी के यात्रा पर निकल जाने की नसीहत देते हुए सुधर जाने की डांट पिलाई। DNN न्यूज़ चैनल और नया इंडिया अखबार ,FAILAAN के हमारे सभी सहयोगी का शुक्रिया, जिन्होंने व्हाट्सएप पर चिंता जताने के साथ खूब मनोबल बढ़ाया।

शुक्रिया उनका भी जिनको मैं नहीं जानता लेकिन जिन्होंने व्हाट्सएप और दूसरे माध्यम से मुझसे एवं मेरे परिवार से संपर्क किया मेरी खैरियत जानी, एंजियोग्राफी जांच ने मुझे संकट से बाहर निकाल दिया। मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं कुछ जरूरी जांच अब अपने भोपाल में कराऊंगा। थोड़ा स्वास्थ्य लाभ लेकर जल्द काम पर लौटूंगा।

जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार, पत्रकारिता के अपने उसूलों से कोई समझौता नहीं, अभी भी लगातार मित्र संपर्क कर रहे, इसलिए मैं यह पोस्ट डाल रहा हूं, इस वक्त यानी अब मैं झांसी से नौगांव घर आ कर अपने माता पिता का आशीर्वाद लेकर भोपाल रवाना हो रहा हूं, गुरुदेव पंडोखर सरकार ने जो कहा वही सच निकला और संकट टल गया..

गुरुदेव ने अपने शिष्य युवा पत्रकार सचिन मिश्रा की सूचना पर पंडोखर धाम से ही फोन पर भोपाल में मौजूद अग्निहोत्री परिवार को यह जानकारी दे दी घबराओ मत हादसा बड़ा लेकिन संकट टल जाएगा,जो कहा वही 36 घंटे बाद एंजियोग्राफी रिपोर्ट में आया। बोलो जय बजरंगबली की, भूल चूक माफ के साथ ईश्वर को एक बार फिर प्रणाम। बाबा नीम करौरी वाले बाबा की भी जय। एक बार फिर सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।