Rajkummar Rao-Patralekhaa Wedding : शादी के बंधन में बंधे राजकुमार राव -पत्रलेखा, देखें Unseen तस्वीरें

Ayushi
Updated on:

Rajkummar Rao-Patralekhaa Wedding : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के लव बर्ड्स है। इन दिनों ये दोनों काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में छाए हुए है। जी हां ये दोनों अपने लव रिलेशनशिप को एक नए पड़ाव पर ले आये है। दोनों ने 15 नवंबर को एक दूसरे का दामन थाम लिया है। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आप देख सकते हैं लाल जोड़े और मांग में सिंदूर भरे पत्रलेखा काफी खूबसूरत दिख रही हैं।

नये रिश्ते की शुरुआत –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

आपको बता दे, बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुके हैं। इसकी खुशी दोनों के चेहरे पर साफ देखने को मिल रही है। दरअसल, इन दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जो सभी को बेहद पसंद आ रही है।

ये भी पढ़ें – कलर्स ने लॉन्च की एक अमर प्रेम कहानी ‘सिर्फ तुम’, इस दिन से होगा प्रसारण

एक्टर और उनकी वाइफ का एक-दूसरे के नाम खास नोट

आपको बता दे, एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपनी शादी की खुशी को फैंस के साथ शेयर किया है। दरअसल, दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है उसके साथ ही राजकुमार ने लिखा है कि आख‍िरकार 11 सालों के प्यार, रोमांस, दोस्ती और मस्ती के बाद, मैंने अपनी Everything के साथ शादी कर ली है। मेरी सोलमेट, मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरा पर‍िवार। आज मेरे लिए तुम्हारा पति कहलाने से बढ़कर कोई और खुशी नहीं है। हमारे हमेशा के साथ के लिए और आगे भी।

वहीं उनकी वाइफ ने लिखा है आज मैं मेरे Everything के साथ शादी कर चुकी हूं। मेरा बॉयफ्रेंड, पार्टनर इन क्राइम, मेरा पर‍िवार, मेरा सोलमेट। पिछले सालों का मेरा बेस्ट फ्रेंड! उसकी पत्नी बनने से ज्यादा बड़ी कोई खुशी नहीं है। हमारे हमेशा के साथ के लिए।