Rajasthan Big News: अजमेर में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 ट्रेलरों में हुई भिड़ंत, जिंदा जले 4 लोग

Share on:

राजस्थान: राजस्थान के अजमेर जिले में आज दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां आज सुबह शहर के आदर्श नगर थाना इलाके में 2 ट्रेलरों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद ट्रेलरों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बता दे, आदर्श नगर थाना पुलिस ने शव को ट्रेलरों से बाहर निकाल कर उन्हें जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 8 पर सुबह करीब 6 बजे मामा के ढाबे के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि उस समय टाइल्स पाउडर से भरा हुआ एक ट्रेलर जयपुर से ब्यावर की तरफ जा रहा था।

ऐसे में वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूदकर दूसरी तरफ आ गया और फिर वह जयपुर की तरफ जा रहे दूसरे ट्रेलर से जा टकराया। दरअसल, दोनों वाहनों की भिड़ंत होते ही उनमें आग लग गई। इस दौरान दोनों ट्रेलर के चालक और परिचालक उसमें फंसकर रहे गए। हालांकि इनमें सवार एक ट्रेलर के एक अन्य स्टाफ ने कूदकर अपनी जान बचा ली गई है।