बारिश का सितम लगातार जारी, सोनकच्छ में कालीसिंध नदी उफान पर, डैम के सभी गेट खोले

Share on:

शुक्रवार शाम से देवास जिले के सोनकच्छ में भारी बारिश का कहर जारी है। जिसके चलते कालीसिंध नदी उफान पर आ गई है। नदी किनारें मंदिर भी पूरी तरह से डूब चुके है। साथ ही इंदौर-भोपाल हाईवे पर बने पुल पर पानी लगातार तेजी से बढ़ रहा है। जानकारी के मुताबिक सोनकच्छ में पिछले 24 घंटे में साढ़े छह इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

जैसे ही आमजनों को काली सिंध नदी के उफान पर आने की जानकारी मिली, वैसे ही कई लोग नदी देखने पहुंच गए और नदी के किनारे सेल्फी लेने लगे। पुलिस के होने के बावजूद भी लोग नदी के किनारे पर जाकर सेल्फी खींचने में व्यस्त रहे। पुलिस के मना करने पर उनसे विवाद भी किया। नदी का जलस्तर बढ़ता देख आस-पास लगी दुकानों को खाली करवा लिया गया।

Also Read – इंदौर संभाग : यशवंत सागर के 2 गेट खोले जाने से गंभीर डेम का बढ़ा जल स्तर, भारी बारिश से इंदौर-बैतूल हाईवे पर आवागमन बंद

24 घंटों के भीतर उज्जैन में 2.04 इंच बारिश हुई। सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक पानी भरा गया। सड़क पर तालाब जैसा नजारा दिखाई देने लगा। आसपास के क्षेत्रों में हो रही तेज बारिश की वजह से शिप्रा नदी में भी उफान आना शुरू हो गया और शाम तक नदी का पानी छोटे पुल को पार कर गया। इस दौरान एक जर्जर मकान ढह गया। जानकारी के मुताबिक लगातार जारी बारिश के कारण बागली क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर है। जिसकी वजह से चापड़ा बागली मार्ग एवं इंदौर बैतूल हाईवे मार्ग आवागमन बंद है। आवगमन कब सुचारु रूप से शुरू हो पाएगा अभी कहां नहीं जा सकता है, क्योंकि अभी भी लगातार बारिश जारी है।