पुरानी दोस्ती में आई दरार, राहुल ने टि्वटर पर सिंधिया को किया अनफॉलो

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : आमतौर पर आप सभी जानते है कि इन दिनों सोशल मीडिया में कई तरह के बदलाव देखे जा रहे है, जिसको लेकर लोगों में आक्रोश जनक स्थिति बनी हुई है। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पुराने दोस्त रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 50 से अधिक लोगों को ट्विटर से अनफॉलो कर दिया है।

गौरतलब है कि सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद भी राहुल गांधी का सिंधिया प्रेम बार-बार उभर कर सामने आ रहा था, लेकिन हाल की एक घटना के बाद अब दोनों नेताओं के रास्ते पूरी तरह अलग-अलग नजर आ रहे हैं। पूरा मामला राजीव गांधी की पुण्यतिथि से जुड़ा हुआ है। दरअसल, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता और भारत रत्न कहकर संबोधित संबोधित किया था, लेकिन बाद में अपने पहले ट्वीट में सुधार करते हुए दूसरा ट्वीट कर राजीव गांधी के साथ भारत रत्न और आधुनिक भारत का निर्माता जैसे शब्दों को हटा लिया था।

बताया जा रहा है कि बीजेपी की आपत्ति के बाद सिंधिया ने पहला ट्वीट डिलीट किया था. सिंधिया ने पहले ट्वीट में सुधार कर दूसरा ट्वीट किया. दूसरे वाले ट्वीट में राजीव गांधी को भारत रत्न और आधुनिक भारत के निर्माता जैसे शब्दों को हटा लिया गया। बताया जा रहा है कि सिंधिया के इस कदम से राहुल गांधी खासे नाराज हुए और यही कारण रहा कि राहुल गांधी ने सिंधिया को अपने ट्विटर से अनफॉलो कर दिया।

वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी के सिंधिया को ट्विटर पर अनफॉलो करने के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने ट्विटर हैंडल से अनफॉलो कर दिया है। यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था बलिदानी परिवार किसी गद्दार का साथ दें, यह कभी हो नहीं सकता।