राहुल गांधी का आज Gujarat दौरा, ‘परिवर्तन संकल्प’ सम्मेलन को करेंगे संबोधित

Shivani Rathore
Published on:

गौरतलब है कि गुजरात (Gujarat) में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को राज्य में बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करेंगे और इसके साथ ही वे साबरमती आश्रम में आयोजित होने वाली एक प्रार्थना सभा में शामिल होंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी का गुजरात दौरा सात सितंबर को पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू होने से दो दिन पहले हो रहा है।

Also Read-Punjab : मोहाली में 50 फिट से गिरा झूला, महिलाओं, बच्चों समेत 10 लोग घायल

‘बूथ योद्धाओं’ के ‘परिवर्तन संकल्प’ सम्मेलन को संबोधित करेंगे

जानकारी के अनुसार इस दौरान राहुल गांधी अहमदाबाद के साबरमती रीवरफ्रंट पर कांग्रेस के ‘बूथ योद्धाओं’ के ‘परिवर्तन संकल्प’ सम्मेलन को संबोधित करेंगे। ततपश्चात राहुल गांधी साबरमती आश्रम जाएंगे, जहां वह एक प्रार्थना सभा में शामिल होंगे और कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले महात्मा गांधी का का आशीष प्राप्त करेंगे ।

Also Read-शेयर बाजार : इस साल 88 प्रतिशत तक मजबूत हुआ अडानी इंटरप्राइजेस का शेयर, Nifty-50 में होगा अब शामिल

आखिरी बार 10 मई को गुजरात का दौरा किया था

गौरतलब है की कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने इससे पहले 10 मई को गुजरात का दौरा किया था। उस दौरान उन्होंने दाहोद शहर में आदिवासियों को संबोधित किया था। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जानकारी दी कि इस बार वह आगामी चुनावों के लिए बूथ स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकत्रित करेंगे और पार्टी के चुनाव अभियान की का आगाज करेंगे।