भारत-चीन विवाद : राहुल गांधी का तंज, कहा- पीएम ने किया गुमराह

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : भारत-चीन के बीच जारी विवाद पर सरकार ने अपना पक्ष रखा है. वहीं अब इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा है कि रक्षामंत्री के बयान से साफ़ है कि पीएम मोदी ने देश को चीनी अतिक्रमण पर गुमराह किया.

राहुल गांधी ने मंगलवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, रक्षा मंत्री के बयान से साफ है कि प्रधानमंत्री ने देश को चीनी अतिक्रमण पर गुमराह किया. हमारा देश हमेशा से भारतीय सेना के साथ खड़ा था, है और रहेगा, लेकिन मोदी जी, आप कब चीन के खिलाफ खड़े होंगे? चीन से हमारे देश की जमीन कब वापस लेंगे? चीन का नाम लेने से डरो मत.

बता दें कि संसद के मॉनसून सत्र के दौरान संसद में चीन को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बताई गई मौजूदा स्थिति के बाद से कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने में जुटी हुई है. आज संसद में अपने भाषण के दौरान भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि, चीन ने LAC और अंदरूनी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सैनिक टुकड़ियां और गोला बारूद को इकट्ठा किया है, लेकिन भारतीय सेना भी तैयार है और दुस्साहस पर माकूल जवाब देने में सक्षम है.