सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का करें त्वरित एवं सकारात्मक निराकरण, कलेक्टर इलैया राजा ने दिये निर्देश

Share on:

इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी प्रति दिन सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को देखें। दर्ज प्रकरणों का त्वरित एवं सकारात्मक निराकरण सुनिश्चित किया जाये। प्रकरणों के निराकरण में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाये।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में आज यहां समय-सीमा के पत्रों (टीएल) के निराकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, अजयदेव शर्मा, राजेश राठौर, आर.एस. मण्डलोई तथा सपना लोवंशी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों का प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण किया जाए। बैठक में उन्होंने मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उनके विभाग से संबंधित दर्ज प्रकरणों को लम्बे समय तक लंबित नहीं रखें। उनका त्वरित निराकरण करें। अपनी सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाये। उपभोक्ताओं की संतुष्टि पर विशेष ध्यान दे।

Also Read : Viral News : चलती फ्लाइट में पायलट ने किया कुछ ऐसा ऐलान, सभी यात्रियों को दिख गए भगवान

उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सीएम राइज योजना के तहत स्वीकृत तथा निर्माणाधिन स्कूलों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें। उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मिलावटी खाद्य पदार्थों को जांच करें। दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जाये।