कोरोना के कारण खजराना उर्स में क़व्वाली प्रोग्राम रद्द 

Ayushi
Updated on:

इंदौर: नाहर शाह वली दरगाह पर शुरू हुए 72वे उर्स में तब्दीली की गई है। देश में कई राज्यों में कोरोना ने एक बार फिर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी को देखते हुए इस बार उर्स में होने वाली कव्वाली को निरस्त कर दिया गया है। मेला सुचारू रूप से जारी रहेगा, लेकिन इसके लिए भी प्रशासन ने कड़े नियम बनाए हैं बिना मास्क मेला परिसर में किसी को जाने नहीं दिया जाएगा। जगह-जगह टेंपरेचर चेक किया जाएगा, साथ ही दुकानदारों और झूला संचालकों को हिदायत दी गई है कि वह बिना मास्क वालों को ना तो सामान दे, ना ही झूले में प्रवेश दे। सख्ती के बावजूद भी अगर कोई मास्क नहीं लगाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कव्वाली निरस्त करने से पहले खजराना थाने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मीटिंग आयोजित की, जिसमें एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी, सीएसपी अनिल सिंह राठौर, तहसीलदार मोहम्मद सिराज खान, कनाडिया तहसीलदार एच एस विश्वकर्मा और उर्स कमेटी के सभी मेंबरों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे। इनमें मुख्य रूप से हाजी उस्मान पटेल, चांद खां पठान, यूनुस पटेल गुड्डू, हाजी यूनुस पटेल पूर्व सदर, सैयद वाहिद अली, अन्नू पटेल, इम्तियाज मेमन मौजूद थे।

झूले होंगे सेनेटाइज

अधिकारियों ने बताया कि दरगाह मैदान में जितने भी झूले लगे हैं उन्हें बार बार सैनिटाइज किया जाएगा। झूला संचालकों को भी सख्त हिदायत रहेगी कि वह बिना मास्क वाले लोगों को झूला ना झुलाए। मेले को जारी रखने का मकसद इतना है कि झूला संचालकों दुकानदारों द्वारा अपनी जमा पूंजी लगाई गई है। कई दुकानदार ऐसे भी होते हैं जो ब्याज पर पैसा लेकर दुकान लगाते हैं इसलिए सिर्फ कव्वाली को निरस्त किया गया है लेकिन मेले में सख्ती रहेगी। पुलिस प्रशासन लगातार गश्त करेगा वही कमेटी के वालंटियर भी लोगों को समझाइए देंगे कुल मिलाकर मेले में बिना मास्क के एंट्री नहीं रहेगी।