चंडीगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर बढ़ रहा है। जिसके चलते आज एक मशहूर पंजाबी सिंगर इस महामारी की जंग से हार गए और दुनिया को अलविदा कह गए। आपको बता दे कि, पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर का बुधवार को निधन हो गया। जिसके बाद पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर उठ गई। जिसके बाद कई सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपनी श्रद्धांजलि दी। सरदूल का महान योगदान देखते हुए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपना दुख जाहिर किया है।
प्रदेश सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, लैजेंड्री सिंगर सरदूल सिकंदर के निधन से बहुत दुखी हूं। उन्हें हाल ही में कोरोना हुआ था और उनका ट्रीटमेंट चल रहा था। आज पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री उनके बिना गरीब हो गई है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
Extremely saddened to learn of the demise of legendary Punjabi singer Sardool Sikander. He was recently diagnosed with #Covid19 and was undergoing treatment for the same. The world of Punjabi music is poorer today. My heartfelt condolences to his family and fans. pic.twitter.com/PDaELYIPbZ
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) February 24, 2021
सीएम के अलावा म्यूजिक इंडस्ट्री के कई दूसरे दिग्गज ने भी इस महान सिंगर के योगदान को याद कर उन्हें ट्रिब्यूट दिया। जिसके चलते सिंगर हर्षदीप कौर ने ट्वीट कर लिखा कि, बहुत ही दुखद खबर. सरदूल जी के जाने से बहुत दुखी हूं। म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है। उनके परिवार के लिए प्रार्थना करती हूं।
Bahut hi dukhad khabar… Saddened to hear about the demise of legendary Punjabi singer Sardool Sikander Ji.
Huge loss to the music Industry. Prayers for his family 🙏🏼#SardoolSikander #RestInPeace pic.twitter.com/yCYmoYMxf9— Harshdeep Kaur (@HarshdeepKaur) February 24, 2021
विशाल ददलानी की तरफ से भी रिएक्शन देखने को मिला। उनकी माने तो सरदूल का जाना उनके लिए एक निजी क्षति है। वे सरदूल को एक महान सिंगर तो मानते ही हैं, इसके अलावा एक बेहतरीन इंसान भी समझते हैं।
I can't believe #SardoolSikander -Saab has left us. This is heartbreaking and far too personal. 🙁
A true pioneer, he was the soul of humility & a wellspring of music. My condolences to the family, esp. to my brothers @AlaapSikander & @SarangSikander1. 🙏🏽 https://t.co/ppTTUIAau8
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) February 24, 2021