जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु चलाया जा रहा जनजागरूकता अभियान

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपालन में जिला प्रशासन द्वारा 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार नवीन मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए इंदौर के महाविद्यालयों में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये महाविद्यालयों में किया गया जागरूक

आज विधानसभा क्षेत्र क्रमाक 208, इन्दौर-5 के डेली कालेज बिजनेस मैनेजमेंट, इस्लामिया करीमिया महाविद्यालय, जैन दिवाकर महाविद्यालय तथा क्रिश्चियन एमीनेन्ट कालेज में विधानसभा क्षेत्र क्रमाक-5 के रजिस्ट्रेशन अधिकारी विजय कुमार मंडलोई ने युवा मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान का महत्व समझाते हुए मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए अभिप्रेरित किया।

Also Read: क्राइम ब्रांच इंदौर ने ट्रकों की हेरा–फेरी कर धोखाधड़ी करने वाले शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार

इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी व वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मनोहर दास सोमानी ने लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका समझाते हुए सभी को वोटर लिस्ट में नाम सम्मिलित करने के लिए अभिप्रेरित किया। तहसीलदार श्री राजेश सोनी ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया एवं मतदान के महत्वी को बताया। महाविद्यालयों में स्थानीय बूथ लेवल अधिकारी भी उपस्थित थे।