क्राइम ब्रांच इंदौर ने ट्रकों की हेरा–फेरी कर धोखाधड़ी करने वाले शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार

Share on:

इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में विभिन्न प्रकरणों में फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (प्रभारी क्राईम ब्राँच एवं यातायात प्रबंधन) महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) इंदौर गुरू प्रसाद पाराशर को उक्त संबंध में निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में फरार आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के माध्यम से, थाना छोटा उदयपुर गुजरात के अपराध धारा 406,420,114 भादवि के अपराध में फरार आरोपी के संबंध में जानकारी मिली। उक्त मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व गुजरात पुलिस ने कार्यवाही कर मुताबिक योजना के फरार आरोपियों को घेराबंदी कर (1).शाहनवाज पिता सादिक खान निवासी – तराना जिला उज्जैन,(2).अब्दुल गफ्फार पिता महम्मद इस्माइल निवासी विजय पैलेस राजेंद्र नगर इंदौर को पकडा ।

पूछताछ में आरोपियों के द्वारा बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गुजरात एवं उज्जैन आदि कई शहरों में ट्रकों को किराए पर या खरीदने के बहाने एग्रीमेंट कर बची किश्तों को भरने का झूठ ट्रक मालिक को बोलकर, न तो ट्रकों की किश्त भरते थे और न ही उनके ट्रक वापस करते थे। बाद में उन ट्रकों को मेवाती गैंग को बेचकर पैसे कमाते थे, स्वीकार किया हैं।

इसी तरह गुजरात में फरियादी से 05 ट्रकों को लेकर किसी अन्य को बेचते हुए धोखाघड़ी की, जिस पर फरियादी के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध थाना छोटा उदयपुर में अपराध पंजीबद्ध कराया गया था और इसी तरह अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर उज्जैन सहित कई शहरों में ट्रकों की हेराफेरी करने के प्रकरण में आरोपी फरार थे।

Also Read: मध्य प्रदेश में 15 नवंबर का अवकाश घोषित, बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी कार्यालय, जानिये क्या है इसकी वजह

आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही गुजरात पुलिस के द्वारा की जा रही है। प्रकरण में विवेचना एवं पूछताछ जारी है जिसमें अन्य कई बड़े खुलासे होने की संभावना है