इंदौर का ग्रीन सिटी रेटिंग के लिए प्रस्ताव होगा तैयार, कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

Share on:

इंदौर। इंदौर का ग्रीन सिटी के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। प्रस्ताव तैयार करने के संबंध में चर्चा के लिए आज यहां कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह, सीआईआई के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि सबसे स्वच्छ शहर, सतत अपशिष्ट प्रबंधन, वृक्षारोपण/हरित आवरण, जल तटस्थता, वायु गुणवत्ता में सुधार, कार्बन क्रेडिट, रिन्यूएबल एनर्जी, सतत परिवहन (ई बसें/मेट्रो) आदि के मद्देनजर इंदौर ग्रीन सिटी का प्रबल दावेदार है। बैठक में ग्रीन सिटी के लिए डेटा संकलन कर प्रस्ताव तैयार करने के बारे में प्रारम्भिक चर्चा की गई। ग्रीन सिटी रेटिंग के मापदंडों पर भी चर्चा की गई।