प्रणोय, ध्रुव और अर्जुन, साइना उलटफेर कर सिंगापुर खुली स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Suruchi
Published on:

साइना नेहवाल को लय मिल ही गई और 15 माह बाद किसी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में दस्तक दे दी, साइना नेहवाल, एच एस प्रणोय एवं ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन उलटफेर करते हुए सिंगापुर खुली सुपर-500 बैडमिंटन स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में आए, तीसरे क्रम की पी वी सिंधु भी अंतिम आठ में आई, पहले दौर में उलटफेर करने वाले मिठुन मंजुनाथ और अश्मिता चालिया दूसरे दौर में हार गए.

विश्व नंबर 25 साइना नेहवाल ने पांचवें क्रम की ही बिंग्जिआओ को21-19,11-21,21-17 से 58मिनट में हराया, 32 वर्षीय साइना ने विश्व नंबर 9ही से पहले गेम में 2-2के बाद 2-4 से पीछे होने के बाद 7-5की बढ़त बनाई, 8-8के बाद 11-10की बढ़त को 15-11,16-13और 17-14किया, ही 16-17तक आई, साइना फिर 19-16से आगे हुई ही ने 19-19की बराबरी की, लेकिन साइना 17 मिनट में 21-19 से जीत गई, दूसरे गेम में ही 9-5,11-6,17-7और 19-9से आगे होकर आसानी से गेम जीत गई.

Read More : इंदौर में यातायात पुलिसकर्मी के साथ महिला ने की झूमाझटकी, देखें वायरल वीडियो

तीसरे और निर्णायक गेम में साइना ने शानदार शुरुआत कर 3-0की बढ़त को 6-1 और 8-3किया, साइना ने 11-5की बढ़त ली, ही 10-12तक आ गई, साइना फिर 14-11से आगे हुई, ही ने 14-15 किया, फिर साइना 19-14से आगे हुई और 20-16की बढ़त लेकर 25मिनट में गेम जीत गई, इससे पहले भी साइना नेहवाल ने ही बिंग्जिआओ को 26जनवरी 2019को इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में 18-21, 21-12, 21-18 से हराया था, साइना नेहवाल का क्वार्टर फाइनल विश्व नंबर 30 जापान की अया ओहरी से है, साइना पिछले साल 20अक्टूबर को डेनमार्क खुली स्पर्धा में अया ओहरी से 16-21,14-21से हार गई थी,वह इस पराजय का बदला लेना चाहती है.

दो बार ओलंपिक पदक प्राप्त विश्व नंबर 7 पी वी सिंधु ने विश्व नंबर 175 वियतनाम की थुय लिन्ह न्गुयेन को एक घंटे 6मिनट के कड़े संघर्ष में 19-21 ,21-19, 21-16से हराया, सिंधु ने कहा”आज मेरा दिन नहीं था, दूसरे गेम में 17-19 से पीछे होने पर मैंने अपने आप से कहा कि अभी मैच खत्म नहीं हुआ है, मैंने हर अंक के लिए संघर्ष किया और जीती गई, सिंधु का क्वार्टर फाइनल विश्व नंबर 19चीन की हान युई से है, हान ने भारत की अश्मिता चालिया को 21-9, 21-13 से आसानी से 25मिनट में हराया, सिंधु और हान के बीच अब तक हुए दोनों मुकाबले सिंधु ने दो गेमों में ही जीते हैं.

Read More : सरकार ने घटाए पेट्रोल-डिजल के दाम, देखिये आपके शहर के रेट

प्रणोय का श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी

विश्व नंबर 19 एच एस प्रणोय ने तीसरे क्रम के ताईपेई के चोयु तैन चैन को 14-21,22-20,21-18 से एक घंटे 9मिनट में हराकर उलटफेर किया, प्रणोय ने 30जून को मलेशिया खुली स्पर्धा में भी विश्व नंबर 4 चोयु तैन चैन को 21-15,21-7 से हराकर उलटफेर किया था, इस बार पहला गेम हारने के बाद प्रणोय ने दूसरा गेम अतिरिक्त अंकों में जीता, प्रणोय ने बताया कि पहले दो गेम में तो वह चोयु तैन के खेल को समझ ही नहीं सके, दूसरे गेम में 14-14 के बाद वापसी की और जीत हासिल कर श्रेष्ठ प्रदर्शन के सिलसिले को बरकरार रखा गया हैं.

प्रणोय का क्वार्टर फाइनल विश्व नंबर 43 जापान के कोदाई नाराओका से हैं,कोदाई ने पांचवें क्रम के इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी को 7-21, 21-18, 21-15 से हराकर उलटफेर किया, किदांबी श्रीकांत को पहले दौर में हराकर उलटफेर करने वाले भारतीय मिठुन मंजुनाथ, विश्व नंबर 42 आयरलैंड के नहत न्गुयेन से तीन गेमों में 10-21, 21-18,16-21से एक घंटे 12 मिनट के संघर्ष में हार गए हार के मुहाने से जीतकर ध्रुव और अर्जुन ने उलटफेर किया.

विश्व नंबर 40 भारत के ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन ने छठवें क्रम के मलेशिया के गोह स्जे फेई और नुर इज्जुद्दीन से हार के मुहाने से दूसरा गेम बचाकर मैच जीता, दूसरे गेम में 20-20के बाद भी भारतीय जोड़ी 20-21से पीछे हुई,ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन ने विश्व नंबर 12 मलेशियाई जोड़ी को 18-21 ,24-22, 21-18 से एक घंटे 5मिनट में हराया , तीसरे गेम में 12-12 के बाद 20-17से भारतीय जोड़ी आगे हुई.

ध्रुव और अर्जुन का क्वार्टर फाइनल दूसरे क्रम के इंडोनेशिया के अनुभवी मोहम्मद एहसान और हेंड्रा सेतियवान से है जिनसे वे अब तक हुए तीनों मुकाबले में हारे हैं, भारत के एच वी नितिन और पूर्विशा एस राम, मिश्रित युगल के दूसरे दौर में छठवें क्रम के जर्मनी के मार्क लान्सफुस और इसाबेल लोहायु से 14-21,13-21से 25 मिनट में पराजित हुए, महिला युगल में पूजा ढांडु और आरती सारा सुनील भी छठवें क्रम की ही चीन की डु युई और लि वेन मेरी से 12-21,6-21से 27 मिनट में हार गई