लखीमपुर मामले में गरमाई सियासत, पुलिस की हिरासत में पायलट और कृष्णम

Akanksha
Published on:
sachin pilot

लखनऊ। यूपी के लखीमपुर में हुई हिंसा और किसानों की मौत पर सियासत गरमा रही है। इसी कड़ी में अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि कुछ ही देर पहले यूपी पुलिस ने राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि, सचिन पायलट अपने काफिले के साथ लखीमपुर जाना चाहते थे लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

ALSO READ: Ujjain News : जिला स्तरीय राज्य जैव विविधता क्विज 2021 आयोजित

गौरतलब है कि, जब से यूपी का लखीमपुर खीरी कांड को लेकर विरोधी पार्टियों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं सचिन पायलट अपने काफिले के साथ लखीमपुर जाना चाहते थे लेकिन यूपी पुलिस उन्हें रोक दिया। जिसके बाद अभी कुछ देर पहले ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होने अपने ट्वीट में कहा है कि लखीमपुर जाते वक्त मुरादाबाद पुलिस ने उन्हें और सचिन पायलट को हिरासत में ले लिया है ओर अब उन्हें ये नहीं पता कि पुलिस उन्हें कहां ले कर जा रही है।