राजनीति में एंट्री पर बोली उर्मिला मातोंडकर, यह महिलाओं के लिए जहरीली, आने के पहले जानती थी

Share on:

मुंबई : बीते दिनों कांग्रेस छोड़ने के बाद शिवसेना में शामिल हुई जानी-मानी और ख़ूबसूरत एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने महिलाओं के राजनीति में होने को लेकर अपनी बात राखी है. उन्होंने कहा है कि, महिलाओं के लिए राजनीति जहर की तरह होती है. उर्मिला ने कहा कि, मैं भी इस बात से परिचित थी, मुझे राजनीति में एंट्री करने के दौरान यह बात पता थी.

उर्मिला मातोंडकर ने बताया कि, सियासत में महिलाओं को काफी आसानी से साथ टारगेट किया जा सकता है, लेकिन उसके लिए एक जगह फोकस होना भी जरूरी है. उर्मिला मातोंडकर हाल ही में ऑनलाइन शो ‘वी द वुमन’ का हिस्सा बनी थी. इस दौरान उन्होंने एक महिला पत्रकार से बातचीत में बताया कि, महिलाओं के लिए आज के समय में राजनीति जहर बन चुकी है और मैंने जब अपने कदम सियासत में रखे तो मैं इस बात से भली-भांति परिचित थी. आगे उन्होंने कहा कि, राजनीति के साथ ही फ़िल्मी दुनिया का सफ़र भी तो मेरे लिए मुश्किल ही था.

उर्मिला ने बातचीत में बताया कि, महिलाओं को राजनीति के क्षेत्र में काफी भेदभाव का सामना करना पड़ता है. उन्होंने खुद के राजनीति में आने पर बात करते हुए बताया कि, मैंने राजनीति के जरिए लोगों के साथ जुड़ने का मन बनाया और यह मेरा निजी फ़ैसला था. साथ ही उन्होंने कहा कि, राजनीति में नकारात्मक टिप्पणियों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं इन्हे अवॉइड करती हूं.

बता दें कि ऑनलाइन शो ‘वी द वुमन’ में उर्मिला मातोंडकर के साथ तमिलनाडु की मशहूर अभिनेत्री और हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई खुशबू सुंदर, तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां भी मौजूद रही. इस दौरान खुशबु सुंदर ने कहा कि, सिनेमा से अधिक महिलाओं को राजनीति में कठिनाई का सामना करना पड़ता है.

2019 में लड़ा था लोकसभा चुनाव…

बता दें कि साल 2019 में उर्मिला मातोंडकर ने राजनीति में एंट्री ली थी. इस साल हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा था और उन्हें पार्टी में मुंबई नॉर्थ से टिकट दिया था. हालांकि उर्मिला को भाजपा नेता के हाथों चुनाव में करारी हार मिली थी. बाद में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दया था. जबकि कुछ दिनों पहले वे मुंबई की महापौर और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गई.