प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अगस्त को मध्य प्रदेश में अन्न उत्सव की शुरुआत करेंगे। इस अन्न उत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का सिलसिला जारी है। सहकारिता और खाद्य मंत्री ने इस सिलसिले में अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की थी। दरअसल 7 अगस्त से गरीबों को उचित मूल्य की दुकानों से थैलों में राशन मिलेगा। पात्र हितग्राहियों को 10-10 किलो राशन थैलों में दिया जाएगा। लेकिन खास बात यह हैं कि यह राशन पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज की फोटो लगे थैले में मिलेगा।
इस पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहां, फोटो की राजनीति हम नही करते हैं। वहीं दो महीने का राशन पीएम नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यों में दे रहे है। छत्तीसगढ़ में थैले पर वहां के सीएम और खाद्य मंत्री की फोटो है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो नही है। मैंने छत्तीसगढ़ के बैग देखे है उसपर प्रधानमंत्री का फोटो नही है। आपके सीएम की फोटो के साथ प्रधानमंत्री का फोटो जरूर होना चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार नही बताना चाहती है कि केंद्र सरकार दो महीने का राशन दे रही है। वो वाहवाही लूटना चाहते है कि हम ही पांच महीने का राशन दे रहे है।
बता दें 7 अगस्त को सभी उचित मूल्य दुकान पर समारोहपूर्वक राशन का वितरण शुरू किया जाएगा। इस दिन उचित मूल्य दुकानों पर मंत्री, सांसद, विधायक समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।