कवियत्री कोमल रामचंदानी और डॉक्टर हेमलता दिखित को किया गया स्मृति सम्मान से सम्मानित

Pinal Patidar
Published on:

शिक्षाविद श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति की कार्यकारिणी सदस्य रहीं प्राचार्य डॉक्टरहेमलता दिखित स्मृति द्वितीय साहित्य सम्मान उदीयमान कवियत्री श्रीमती कोमल रामचंदानी को समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर सम्मान संयोजिका आर्यमा सान्याल निदेशक विमानपत्तन वाराणसी ने हेमलता दीदी के साथ बिताए दिनों की यादों को साझा किया व सम्मान संदर्भ प्रकाश डाला ।विशेष अतिथि डॉक्टर सरोज कुमार ने दिखित के साथ कोमल रामचंदानी का जीवन परिचय दिया। कार्यक्रम में डॉ प्रशांत चौबे ने भी विचार व्यक्त किए ।

अध्यक्षता कर रहे समिति के प्रधानमंत्री सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी ने रमेश शाह के साथ कविवर बच्चन डॉक्टर रामविलास शर्मा को याद करते हुए यह कहा कि दीदी की स्मृति में यह प्रारंभ किया गया सम्मान भविष्य में भी होता रहेगा ।उत्सव मूर्ति कोमल रामचंदानी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सम्मान के लिए प्रसन्नता जाहिर की एवं अपनी तीन रचनाएं टूटो तो मत खुशियां मिले और बिटिया सुनाई। ज्ञातव्य है कि कोमल रामचंदानी कैंसर से पीड़ित होने के बाद भी बहुत ही साहस के साथ जीवन संघर्ष करते हुए आगे बढ़ रही है उनका सम्मान शाल श्रीफल सम्मान पत्र के साथ श्री अरविंद ओझा श्री राजेश शर्मा श्री राकेश शर्मा के साथ मंचासीन अतिथियों ने किया।

Also Read – Jammu-Kashmir : आर्टिकल 370 पर ये बोल गए- गुलाम नबी, बारामुला में जनसभा को किया संबोधित

सम्मान पत्र का वाचन ज्योति जैन ने किया। हेमलता द्वारा लिखित यादों की पग डांडिया मरणोपरांतप्रकाशित कृति पर साहित्यकार श्रीमती अंतरा करवड़े ने समीक्षात्मक विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन हरेराम वाजपेई ने किया व आभार श्री प्रदीप नवीन ने व्यक्त। कार्यक्रम में पद्मश्री जनक पलटा दीदी डॉक्टरपद्मासिंह श्री सूर्यकांत नागर अरविंद जवलेकर श्री अनिल भोजे गरिमा गर्ग डॉक्टर वसुधा गाडगिल श्रीमती प्रभा चतुर्वेदी श्रीमती शर्मा श्री राजेश शुक्ला श्री संतोष मोहंती तृप्ति मिश्रा वाणी अमित जोशी श्री कोडवानी आदि काफी संख्या में साहित्यकार व समिति परिवार तथा रामचंदानी परिवार तथा साहित्यकार उपस्थिति हुए।