Jammu-Kashmir : आर्टिकल 370 पर ये बोल गए- गुलाम नबी, बारामुला में जनसभा को किया संबोधित

Share on:

कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने धारा-370 को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिलें में जनसभा के दौरान कहा है कि, आर्टिकल 370 को कोई पार्टी वापस दिला सकती है। बता दें, पिछले कुछ दिन पहले है ही कांग्रसे पार्टी को छोड़ चुके है। इसके बाद से पार्टी पर कई हमले बोले हैं। कयास ये लगाए जा रहे कि वे अपनी नई पार्टी का ऐलान भी बहुत जल्द करने वाले है।

क्या बोले धारा-370 पर?

उन्होंने बारामुला जिलें में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आर्टिकल 370 को ना तो मैं वापस दिला सकता हूं, ना कांग्रेस, ना शरद पवार और ना ही ममता बनर्जी। आगे कहते है मैं अगले 10 दिन में नई पार्टी का ऐलान कर दूगा। उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के तुरंत बाद आजाद ने कहा था, जम्मू-कश्मीर मैं आ रहा हूं।

Also Read : शिखर सम्मेलन 2022 : पीएम मोदी की विदेश यात्रा, पुतिन-शाहबाज और जिनपिंग से होगा सामना

उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में नई पार्टी के साथ उतरने की बात कही थी। इस 73 वर्षीय नेता ने 26 अगस्त को कांग्रेस छोड़ने से पहले, पार्टी में लगभग 5 दशक बिताए. संसद के दोनों सदनों में रहे। जम्मू.कश्मीर के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सहित अन्य कई अहम पदों पर कार्य किया।

गुलाम ने कांग्रेस के बयान पर किया पलटवार

आजाद ने शनिवार को कांग्रेस के उस बयान पर पलटवार किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनका रिमोट कंट्रोल पीएम मोदी के हाथों में है। यह संकेत देते हुए कि कांग्रेस नेताओं का रिमोट कंट्रोल, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हाथों में था, आजाद ने मीडिया से कहा कि वह किसी के द्वारा नियंत्रित नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं उनकी तरह नहीं हूं, जिनका रिमोट कंट्रोल कहीं और है. मेरा रिमोट कंट्रोल मेरे पास है। मैं आजाद हूं, वे गुलाम हैं. मैं नबी (पैगंबर) का गुलाम हूं। वे किसी और के गुलाम हैं. मैं यह बेनकाब नहीं करना चाहता कि कांग्रेस या अन्य पार्टियों के नेता किसके नियंत्रण में हैं।