विज्ञान महोत्सव में बोले पीएम मोदी, जब तक इंसान को फायदा नहीं, विज्ञान और तकनीक पूर्ण नहीं

Share on:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल पर आयोजित उद्घाटन समारोह में शिरकत की. इस दौरान पीएम मोदी ने विज्ञान और मानव के परस्पर संबंध के बारे में बात करते हुए बताया कि, जब तक इंसान को कोई फायदा नहीं मिलता तब तक विज्ञान और तकनीक पूर्ण नहीं हो सकती है.

पीएम मोदी ने कहा कि त्योहार, उत्सव भारत की संस्कृति भी है और परंपरा भी है. आज हम विज्ञान को सेलिब्रेट कर रहे हैं. हम उस ह्यूमन स्प्रिट को भी सेलिब्रेट कर रहे हैं जो हमें लगातार इनोवेशन की ओर प्रेरित करती है. विज्ञान महोत्सव से पहले भारत द्वारा वैभव समिट को भी होस्ट किया गया था. पूरी दुनिया से भारतीय मूल के वैज्ञानिकों और रिसर्चर इस दौरान एक मंच पर देखने को मिले थे. बता दें कि हाल में इस समिट को आयोजित किया गया था और यह समिट करीब एक माह तक चली थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान महोत्सव में आगे कहा कि, वैभव समिट में लगभग 700 घंटों से ज्यादा की डिस्कशन हुई थी और इसमें 23 हजार लोग शामिल हुए थे. पीएम ने विज्ञान के महत्त्व को बताते हुए कहा कि, भारत में अभाव और प्रभाव के बीच की जो दूरी है, उसे भरने का काम विज्ञान और तकनीक ने किया है.